वर्ष के पहले कॉप आफ द मंथ सरिया टी.आई. आशीष वासनिक एवं उनकी टीम,   टी.आई. वासनिक एवं आरक्षक श्याम प्रधान एवं प्रशांत पंडा संयुक्त रूप से कॉप आफ द मंथ चुने गए

विस्फोटक अधिनियम की कार्यवाही में 07 आरोपियों तक पहुंची टीम

रायगढ़। दिनांक 21.01.2020 को थाना सरिया टी.आई. वासनिक एवं उनकी टीम द्वारा ग्राम कंचनपुर उडिसा मार्ग पर बोलेरो वाहन क्रमांक OD17B-6517 में अवैध रूप से परिवहन करते हुए 350 किलो, 700 नग डेटोनेटर 4 बंडल सेफ्टी फ्युज वायर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था । आरोपियों के विरूद्ध थाना सरिया में अपराध क्रमांक 08/2020 धारा 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की कार्यवाही की गई थी । आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस टीम मुख्य आरोपी एवं विस्फोटक स्पलायर विजय नायडू तक पहुंची, उसके बाद से की गई छापेमारी में कुख्यात आरोपी अमृत पटेल निवासी टिमरलगा सारंगढ़ समेत कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, आरोपियों से भारी मात्रा में विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली ।

सरिया पुलिस के इस उत्कृष्ट कार्य के लिये टीम का नेतृत्व कर रहे निरीक्षक आशीष वासनिक एवं पूरी कार्यवाही में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले आरक्षक श्याम प्रधान थाना सरिया एवं आरक्षक प्रशांत पंडा सायबर सेल को पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से कॉप ऑफ द मंथ 01/2020 के रूप में चयनित किये है जिन्हें पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उत्साहवर्धन हेतु नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here