रायगढ़। दिनांक 06-07.03.2020 की रात्रि (01:30 बजे) थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक ए.के.खान के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक अर्जुन पटेल एवं हमराह आरक्षक पुष्पेन्द्र जाटवर, पुनित डनसेना, विकास पटेल, जयराम साहू, रविशंकर सागर, सरोज सिदार द्वारा उलखर मेन रोड़ किनारे स्ट्रीट लाईट के नीचे जुआ खेलते दिखे व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़े । मौके पर 06 जुआड़ियान जुआ खेलते रंगे हाथों पकडे गये जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमश: 1. हेमलाल चन्द्रा पिता उदय राम 55 साल निवासी ग्राम रामपुर थाना कोसीर 2.रमेश कुमार अग्रवाल पिता दीप चन्द्रा उम्र 68 साल निवासी ग्राम चन्द्रपुर जिला जांजगीर-चाम्पा 3. फिरत रत्नाकर पिता संजीवन उम्र 30 साल निवासी बटाउपाली थाना कोसीर 4. मनोज देवांगन पिता हरिचरण देवागंन उम्र 25 साल निवासी सारंगढ़ 5.अजय जायसवाल पिता भागीरथी उम्र 33 साल निवासी ग्राम ताडीपार थाना सारंगढ़ 6. विजय बंजारे पिता ढालेश्वर बंजारे उम्र 24 साल निवासी रेंजरपारा थाना सारंगढ़ बताये जिनके कब्जे से 52 पत्ती तास , फड़ एवं पास से नगदी रकम 1,07,240/- रूपये मिला जिसे गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है । जुआरियों पर थाना सारंगढ़ में धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है ।
(2) दिनांक 06.03.2020 को पूंजीपथरा पुलिस द्वारा रुपानाधाम के सामने ढाबा में अवैध रूप से महुआ शराब एवं अंग्रेजी शराब बिक्री होने की सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया , कार्यवाही दौरान ढाबा के पीछे एक व्यक्ति दो प्लास्टिक बोरी में शराब पकड़े हुये मिला । जिसके एक बोरी में जरकीन में रखा 15 लीटर महुआ शराब एवं एक बोरी में 32 पाव गोवा अंग्रेजी विस्की शराब मिला । आरोपी हरि मेहर पिता माधबो मेहर उम्र 55 वर्ष सा0बेल पहाड जुनाडीह कालेजपारा थाना बेल पहाड जिला झारसुगुढा हाल मुकाम सराईपाली ढाबा थाना पूंजीपथरा के विरूद्ध थाना पूंजीपथरा में धारा 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।