रायगढ़। स्थानीय कोतरा रोड़ स्थित हाऊसिंग बोर्ड काॅलोनी अटल आवास में नवनिर्मित मंदिर का
शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ। नवरात्रि के पावन अवसर पर यहां आयोजित मंदिर शिलान्यास
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक थीं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर निगम
के महापौर श्रीमती जानकी काटजू, कांग्रेस नगर अध्यक्ष शाखा यादव व पार्षद श्रीमती अनुपमा यादव
तथा अमृत काटजू मौजूद थे।
कोतरा रोड़ अटल आवास में नवनिर्मित मंदिर भूमिपूजन का कार्यक्रम 12 बजे आयोजित
था। नवरात्रि नवमीं के अवसर पर यहां मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत् पूजा अर्चना के साथ यह
कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक ने सभी
काॅलोनी वासियों को पावन पर्व नवरात्र तथा मंदिर निर्माण के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यहां
मंदिर निर्माण के होने से कालोनी तथा आसपास का वातावरण भक्तिमय रहेगा। कार्यक्रम को महापौर
श्रीमती काटजू ने भी संबोधित किया और उन्होंने बधाई दी। इसके पूर्व कार्यक्रम में आए सभी
अतिथियों का कालोनी समिति के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत सत्कार किया गया।
इस पूरे कार्यक्रम में हाऊसिंग बोर्ड काॅलोनी अटल आवास से राजेश कुमार, मनीष पाण्डेय,
एस.पी. सिंह, उमाकांत पाण्डेय, कमल अग्रवाल, श्रीमती ममता अग्रवाल, रिंकी पाण्डेय, निमी सिंह व
विनिता मिश्रा इत्यादि उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती रिंकी पाण्डेय ने किया।