रायगढ़, 30 मार्च 2020/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने लॉक डाउन के चलते लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आदेश निकालकर वस्तुओं के दाम तय किये थे। उक्त आदेश के अनुसार दुकानदार सामाग्री विक्रय कर रहे या नही इसकी पड़ताल करने एसडीएम रायगढ़ श्री आशीष देवांगन के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार श्री लीलाधर चन्द्रा, नापतौल इंस्पेक्टर श्री पाल सिंह डहरिया तथा फूड इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने कबीर चौक स्थित फूड मार्ट एवं श्री श्यामा फ्लोर मिल में मूल्य वृद्धि की मिल रही शिकायतों पर जांच करने पहुंचे। जांच में पाया गया कि राहर दाल एवं मोहन भोग आटा निर्धारित मूल्य से कही अधिक कीमत पर बेचा जा रहा था। साथ ही वस्तुओं की पैकेजिग अमानक पायी गई। जिस पर मनमाना रेट अंकित किया गया था। संयुक्त टीम द्वारा सुरक्षा अधिनियम 2009 के तहत कार्यवाही की गई और जुर्माना लगाते हुए दुकान बंद करायी गई।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार लीलाधर चन्द्रा ने बताया कि इस प्रकार की छापामार कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी। उल्लंघन करते पाए जाने पर संबंधित के ऊपर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। जिसमें दुकान सील भी की जा सकती है।