रतनजोत का फल खाने से अबोध बच्चों की बिगड़ी तबीयत.. डायल 112 को मेडिकल इमरजेंसी का इवेंट मिलने पर तत्काल बच्चों को पहुंचा अस्पताल

रायगढ़। आज दिनांक 01.11.2021 को खरसिया तहसील अंतर्गत ग्राम केनाभाटा में 4-5 वर्ष के अबोध बच्चे अज्ञानतावश रतनजोत का फल खा लिए थे, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी उल्टियां करने पर परिजन पूछे, तब बच्चे रतनजोत का फल खाना बताएं परिजनों द्वारा मेडिकल हेल्प के लिए डायल 112 को कॉल किया गया। डायल 112 के #खरसिया राइनो को मेडिकल इमरजेंसी का इवेंट मिलने पर तत्काल ग्राम केनाभांठा पहुंची और वहां से 08 बच्चों को ईआरवी वाहन में बिठाकर सिविल हॉस्पिटल खरसिया पहुंचाया गया, जहां बच्चों को खतरे से बाहर बताया गया है, परिजनों द्वारा डायल 112 स्टाफ आरक्षक मनोज भारती एवं चालक लवकेश्वर चौहान को शीघ्र अस्पताल पहुंचाने पर साधुवाद दिया गया ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here