लोकसभा में फिर उठा बस्तर की हवाई सेवा का विस्तार एवँ नाइट लेंडिंग का मामला….

लोकसभा में बस्तर सांसद दीपक बैज ने फिर एक बार बस्तर की आवाज को उठाते हुए नियम 377 के तहत बस्तर के हवाई सेवा को लेकर मांग की श्री बैज ने कहा की बस्तर जैसे क्षेत्र से अन्य पड़ोसी राज्यो एवँ बड़े शहरों से जोड़ने की आवश्यकता है जिससे बस्तर को उक्त शहरों से कनेक्टिविटी मिल सके।

⭕कोलकाता-झारसुगुड़ा-जगदलपुर- विशाखापट्टनम..

⭕बेंगलुरु-विशाखापट्टनम-जगदलपुर..

⭕ भुवनेश्वर-जगदलपुर विशाखापट्टनम-हैदराबाद..

⭕ नागपुर-जगदलपुर- विशाखापट्टनम..

⏩जैसे फ्लाइट संचालित करने की आवश्यकता है साथ ही श्री बैज ने ध्यान आकर्षित करते हुए कहा जगदलपुर एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग की व्यवस्था नही होने के कारण रात में कोई भी फ्लाइट या हेलीकॉप्टर उड़ नहीं सकता इस हेतु जगदलपुर एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। उक्त मांगो को बस्तर सांसद दीपक बैज द्वारा नियम 377 के तहत लोकसभा में उठाते हुए केंद्रीय उड्डयन मंत्री के समक्ष रखा गया। ज्ञात हो कि इस से पूर्व भी सांसद दीपक बैज द्वारा वर्तमान में चल रहे हवाई सेवा को लेकर भी पिछले समय लोकसभा में आवाज बुलंद की थी जिसकी वजह से आज हवाई यात्रा चालू है आगे भी इस तरह से बस्तर से होते हुए अन्य नए शहरों तक कनेक्टिविटी मिल सके इसके लिए लगातार प्रयासरत है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here