रायगढ़। थाना खरसिया क्षेत्र अन्तर्गत दिनांक 19-20/07/2021 की दरमियानी रात ग्राम खोरसीपाली में रिटायर्ड टीचर के घर घटित नकबजनी मामले के आरोपियों की पतासाजी दौरान खरसिया पुलिस के हाथ बाइक चोर व एक खरीददार हाथ आया है । दोनों से चोरी की तीन मोटर सायकलें बरामद की गई है ।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री अभिषेक मीणा द्वारा रिटायर्ड टीचर के घर घटित नकबजनी की घटना को लेकर थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक एस.आर. साहू को क्षेत्र में अज्ञात आरोपी की सघन पतासाजी, संदिग्धों से पूछताछ कर शीघ्र माल मुलजिम पतासाजी का निर्देश दिया गया है । निर्देशों पर थाना प्रभारी, स्टाफ के साथ संदिग्धों से सघन पूछताछ किया जा रहा है । वहीं थाना प्रभारी द्वारा मुखबीरों को संदिग्धों की सूचना देने कहा गया है । इसी क्रम में आज दिनांक 21/07/2021 के दोपहर थाना प्रभारी खरसिया को मुखबिर द्वारा रायगढ़ चौक के पास एक लड़का चोरी की बाइक लेकर ग्राहक तलाश करने की सूचना दिया । थाना प्रभारी के निर्देश पर थाने से प्रधान आरक्षक लक्ष्मी राठौर, राजेश राठौर, जितेन्द्र राठौर खरसिया चौंक पर संदेही बालक को एक बाईक के साथ पकड़े, जिससे बाइक के संबंध में पूछताछ करने पर बाइक चोरी की होना बताया तथा एक चोरी की बाइक घर में छिपाकर रखना और एक बाइक बसनाझर के घनश्याम साहू के पास बिक्री करना बताया । जिस पर खरसिया पुलिस आरोपी घनश्याम साहू के घर दबिश देकर एक बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद किया गया है । इस प्रकार विधि उलंघनकारी बालक एवं आरोपी घनश्याम साहू पिता तेजराम साहू उम्र 26 वर्ष निवासी बसनाझर थाना खरसिया के कब्जे से कुल तीन बाइक- एक होंडा शाइन CG13 SA-0450, एक हीरो होंडा सीडी डीलक्स CG12 AC-4118 एवं एक बजाज डिस्कवर CG13 UA-1624 जुमला कीमती ₹80,000 का बरामद किया गया है । विधि उल्लंघनकारी बालक तथा आरोपी युवक पर इस्तगासा क्रमांक 03/21 धारा 41(1+4)CrPC/379,411 IPC की कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया है ।