जिला कलेक्टर के साथ महापौर, आयुक्त एवं नगर निगम टीम ने किया वार्ड क्रमांक 27 का निरीक्षण, अतिक्रमण स्थलों की होगी जाँच-कलेक्टर

मांगलिक भवन के बगल तालाब का पानी होगा संरक्षित–महापौर
प्राची विहार अम्बेडकर आवास में सामुदायिक शौचालय की होगी सफाई -आयुक्त

रायगढ़ । रायगढ़ महासफाई अन्तर्गत नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 27 में जिला कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त ,महापौर, एम आई सी सदस्य ,पार्षद के साथ नगर निगम टीम ने धुंआधार वार्ड भ्रमण किया जिसमें मुख्यतः सफाई ब्यवस्था,पानी निकासी,मांगलिक भवन के बगल तालाब के सौंदर्यीकरण के साथ वार्डवासियों के समस्याओ से रूबरू हुए साथ ही उन्हें प्रशासन के अभियान में सहभागिता करने कहा गया।


ज्ञात हो कि आज दिनाँक 16/7/2020 को महासफाई अंतर्गत वार्ड भ्रमण के तहत जिला कलेक्टर के निर्देशन में नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय एवं महापौर जानकी काटजू,नगर अध्यक्ष शाखा यादव,अमृत काटजू,वार्ड पार्षद संजना शर्मा,विमल यादव एवम नगर निगम की पूरी टीम शामिल रही। कलेक्टर भीम सिंग ने कहा यह खुशी की बात है कि शहर के सफाई ब्यवस्था के लिये जनप्रतिनिधि जागरूक है,आम जन मानस को भी जागरूक करने से यह अभियान निश्चित ही नया आयाम लेकर आएगा। वार्ड भ्रमण में जिला कलेक्टर ने वार्डवासियों से समस्या पूछा और सहयोग करने की भी अपील की। साथ ही घर के सामने या सार्वजनिक स्थल में गंदगी न कर स्वच्छता दीदीयो का सहयोग कर कचरा रिक्सा में ही डालने कहा।


वार्ड पार्षद संजना शर्मा ने मुख्य रूप से जो दिखाया उनमें प्रेम नगर में रोड की कमी के कारण जलभराव की स्थिति निर्मित हो रही है उसके लिये कलेक्टर ने तात्कालिक उपाय का निर्देश दिया,तालाब में बारिश पानी हेतु निकासी बनाकर सौंदर्यीकरण के लिये भी निर्देशित किया तो प्राची विहार में अम्बेडकर आवास के शौचालय की हालत देख कलेक्टर ने फटकार भी लगाई जिसे जल्द से जल्द साफ करा उपयोग हेतुग बनाने निर्देशित किया साथ ही आवास के रहवासियों से कचरा न फेक रिक्शा गाड़ी में डालने अपील किया,अतर मुड़ा के टॉवर सामने नई कालोनी में अतिक्रमण करने वालो को पूर्ण दस्तावेज के साथ जानकारी देने कहा, साथ ही डिप्टी कलेक्टर को नजूल एवम विभाग से जानकारी लेकर बताने आदेश किया।


कलेक्टर भीम सिंग ने कहा आज वार्ड 27 में प्रेम नगर के रहवासियों के क्षेत्र में जलभराव से राहत दिलाने तात्कालिक उपाय के निर्देश दिए,प्राची विहार में अम्बेडकर आवास के सामुदायिक शौचालय सफाई कर उपयोग में लाने , तथा अतिक्रमण स्थलों की दस्तावेज जांच के आदेश दिए गए हैं।साथ ही एक अवैध होटल को स्थान खाली करने कहा।
महापौर ने बताया की कलेक्टर महोदय के निर्देशन में आज महासफाई अभियान निरीक्षण वार्ड 27 में किये जिसमे नाली नाला के साथ बारिश के जाम पानी का निस्तार किया गया, प्रेम नगर में तात्कालिक उपाय करने तथा प्राची विहार में शौचालय को साफ कर उपयोग लायक बनाने निर्देश दिए है तालाब के सौंदर्यीकरण ,नाली निर्माण के साथ पानी सुरक्षित एवम संवर्धन किया जाएगा ,क्योंकि यह हमारी धरोहर है प्रतिदिन के निरीक्षण में सफाई गैंग साथ साथ रहते हुए सफाई भी कर रही है बरसात में पानी जाम न हो इसके लिये निकासी की ब्यवस्था की जा रही है,जिससे डेंगू जैसी बीमारी पनपने ना सके।


अंत मे आयुक्त आशुतोष पांडेय ने कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार प्रेमनगर में जलभराव हेतु तात्कालिक ब्यवस्था करने,तालाब से बारिश पानी निकासी बनाने एवम उसके संरक्षण तथा अतिक्रमण स्थलों पर कार्यवाही करने अफसरों को निर्देशित किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here