रायगढ़ । जल संसाधन व रायगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री श्री रविन्द्र चौबे का बुधवार को रायगढ़ रेल्वे स्टेशन में भव्य स्वागत हुआ। रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक सहित जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने श्री चौबे का फूल-मालाओं से अभिनंदन किया। इसके पश्चात जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में भी उनका अभूतपूर्व स्वागत किया गया। जिले के प्रभारी मंत्री श्री चौबे ने सभी लोगों के भावनाओं का सम्मान करते हुए माना और उन सभी लोगों की बातें सुनी। मंत्री महोदय ने आगामी नगर निगम चुनाव व पंचायत में भी कांग्रेस का परचम लहराने पर जोर दिया। इस मौके पर उन्होने बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार बनने पर सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत की प्रशंसा भी की। कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल व युवा विधायक प्रकाश नायक की विशेष उपस्थिति रही।