नगर निगम द्वारा शहर में सब्जी, दूध व अण्डे विक्रय के लिए 24 स्थान चिन्हांकित, चिन्हिंत स्थानों पर प्रात: 5 से 9 बजे तक ले सकते है सामग्री, क्रेता व विक्रेता को सामाजिक दूरी केे निर्देशों का करना होगा पालन

रायगढ़, 24 मार्च 2020/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार एवंं पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार आयुक्त नगर निगम श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कोरोना वायरस के देशव्यापी संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों के चलते लोगों को सब्जी, अण्डा एवं दूध की कमी न हो इसके लिए आवश्यक व्यवस्था बनाने हेतु महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। जिसके तहत रायगढ़ नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत चिन्हांकित 24 स्थानों में व्यापारी प्रात: 5 बजे से 9 बजे तक कुल 4 घंटे स्टाल लगाकर उक्त सामग्रियों का विक्रय कर सकते है। सब्जी विक्रेता उक्त स्थलों में सब्जी के दो स्टाल लगायेंगे, इसके साथ एक-एक स्टाल दूध व अण्डे के लिए भी लगाया जायेगा। एक स्टाल से दूसरे स्टाल के बीच की दूरी कम से कम 10 फीट होगी। इस दौरान विक्रेताओं तथा खरीददारों को एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर रखनी होगी। रायगढ़वासियों से जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने अनुरोध किया है कि उक्त अवधि में किराना सामान की खरीदी भी कर लेवे। जिससे बार-बार घर से निकलने से होने वाली असुविधा से बचा जा सके। यह आदेश आगामी आदेश पर्यन्त प्रभावशील रहेगा।

नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत जिन जगहों पर स्टाल लगाने हेतु आदेशित किया गया है इनमें शहर के हण्डी चौक, सत्तीगुड़ी चौक, कोतरा रोड थाना के पास, दशरथ पान ठेला के पास, कांग्रेस कार्यालय स्टेशन चौक, गांधी गंज, अंबेडकर चौक, इतवारी बाजार, हेमु कालोनी चौक, चक्रधर नगर चौक, मिनी माता चौक, टीवी टॉवर के पास, केवड़ा बाड़ी चौक, चांदनी चौक, राजापारा राजमहल के पास, अटल चौक, चांदमारी चौक, काशीराम चौक, विजयपुर चौक, ढिमरापुर चौक, पतरापाली हाट-बाजार के पास, गोरखा स्कूल के पास, न्यू प्रतीक्षा बस स्टैण्ड जूटमिल एवं भगवानपुर चौक शामिल है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here