रायगढ़। आज दिनांक 20/08/2021 को डोंगरीपाली थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र एसैया एवं हमराह स्टाफ द्वारा ग्राम जीरापाली में बीते रोज अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर नरेशनगर जीरापाली के जंगल में छिपे आरोपी को जंगल से हिरासत में लेकर थाना लाया गया, जिसे हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया है ।
जानकारी के अनुसार दिनांक 19/08/2021 के दोपहर डायल 112 से मारपीट के मिले इंवेट पर डोंगरीपाली राइनो घटनाग्राम नरेशनगर जीरापाली पहुंची, जहां गांव के महादेव बरिहा को महेन्द्र बरिहा डंडे से सिर में मारकर गंभीर चोट पहुंचाया था । डॉयल 112 स्टाफ आहत को उपचार कराने CHC बरमकेला ले गये जहां डांक्टर चेक कर महादेव बरिहा को फौत हो जाना बताया ।
घटना के संबंध में मृतक महादेव बरिहा पिता लालो बरिहा उम्र 40 वर्ष की लडकी वृन्दावती बरिहा बताई कि दिनांक 19/08/21 के करीब 11/30 बजे गांव का महेन्द्र बरिहा घर पिता जी को बुलाने आया था और दोनों महेन्द्र बरिहा के मोटर सायकल में बैठकर कहीं गये थे और करीबन 1 घंटा बाद दोंनो वापस आये और घर के सामने गली में किसी बात पर झगड़ा हो रहे थे तो बाहर निकल कर देखी महेन्द्र बरिहा और पिता जी (महादेव बरिहा) को बांस के डंडा से सिर के पीछे, कान के पास मारा जिससे पिता जी वहीं पर गिर गये । उसके बाद महेन्द्र बरिहा जंगल की ओर भाग गया । घटना की सूचना पर थाना प्रभारी डोंगरीपाली घटनास्थल पहुंची । मृतक के वारिसानों का बयान लेकर फरार आरोपी की पतासाजी में पुलिस पार्टी जंगल पर खोजबीन की और आरोपी महेन्द्र बरिहा पिता पीला बरिहा उम्र 42 साल निवासी नरेशनगर जीरापाली थाना डोंगरीपाली को हिरासत में लेकर थाना लाई । आरोपी महेन्द्र बरिहा बताया कि करीब 6-7 माह पहले महादेव बरिहा (मृतक) को 10,000 रूपये उधार दिया था जिसे महादेव लौटा ही नहीं रहा था, बार-बार रूपये मांग कर थक गया था । दिनांक 19/08/2021 के दोपहर भी महादेव से उधारी रूपये वापस मांगा तो महादेव नहीं दूंगा बोला, तो डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दिया । आरोपी से बांस का डंडा जप्त कर अप.क्र. 67/2021 धारा 302 IPC में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।