सौतेले पिता की हत्या, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर, पुरानी रंजिश झगडा-विवाद पर आरोपी दिया घटना को अंजाम, कापू थाना क्षेत्र की घटना

रायगढ़। आज दिनांक 06/10/2021 को कापू पुलिस द्वारा हत्या के आरोप में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी युवक कल दिनांक 05/10/2021 के सुबह पुरानी रंजिश पर अपने सौतेले पिता की पत्थर से सिर व कनपट्टी में मारकर हत्या कर दिया था ।

जानकारी के अनुसार ग्राम खम्हार थाना धरमजयगढ़ में रहने वाली श्रीमती सिसिल्या बडा (उम्र 50 वर्ष) का विवाह लेदे राम केरकेट्टा के साथ हुआ था । लेदे राम केरकेट्टा की ओर से श्रीमती सिसिल्या बड़ा का एक लड़का (जगदीश केरकेट्टा), तीन लड़की हैं । पति लेदे राम केरकेट्टा के निधन के बाद श्रीमती सिसिल्या बड़ा ग्राम रामपुर, धरमजयगढ़ के बैशाखू मिंज को दूसरा पति बना ली थी, जिसके ओर से भी सिसिल्या बड़ा को एक लड़का है । सिसिल्या बड़ा का बेटा जगदीश केरकेट्टा ग्राम तेंदुडांड़ सीतापुर में रहता था । जगदीश केरकेट्टा जब भी उसकी मां से मिलने के लिये ग्राम खम्हार आता था तो उसके सौतेले पिता बैशाखू मिंज से झगडा-विवाद करता और उसे जान से मारने की धमकी देता था । दिनांक 04.10.2021 को भी जगदीश केरकेट्टा खम्हार आया था और रात को घर में रूका था । रात में भी दोनों के बीच झगडा-विवाद हुआ था, दिनांक 05/10/2021 के सुबह करीब 07.00 बजे जगदीश केरकेट्टा , बैशाखू मिंज को खेत जायेंगे कहकर अपने साथ ले गया और ग्राम बकालो गोपीघाट कोयलारडांड़ में बैशाखू मिंज के गले में गमछा बांधकर मारने लगा फिर पत्थर से बैशाखू के सिर व कनपट्टी में मारकर हत्या कर दिया ।

घटना की रिपोर्ट श्रीमती सिसिल्या बड़ा द्वारा दिनांक 05/10/2021 को थाना कापू में दर्ज कराने पर थाना प्रभारी कापू उप निरीक्षक धनीराम राठौर हमराह स्टाफ के साथ घटनास्थल ग्राम बकालो गोपीघाट पहुंचे और मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए भेजकर आरोपी जगदीश केरकेट्टा की पतासाजी कर हिरासत में लेकर थाने लाये । आरोपी जगदीश केरकेट्टा S/O स्व.लेदे राम केरकेट्टा उम्र 31 वर्ष साकिन तेंदुडांड़ थाना सीतापुर जिला सरगुजा को आज दिनांक 06/10/2021 को अप.क्र. 142/2021 धारा 302 IPC में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here