पुलिस ने लॉकडाउन के बीच बेवजह घुमने वालों को मुर्गा बनवाया, उठक-बैठक भी करवाई

अपोलो अस्पताल में इलाज करवारही कोरोना पॉजिटिव महिला ठीक होकर लौटी घर, प्रशासनिक अमला जुटा जिले के सैनेटाइजेशन और कानून व्यवस्था  संभालने में 

बिलासपुर. शहर में लॉकडाउन के 10वें दिन सड़कों पर पुलिस लोगों पर सख्ती करते दिखाई दी। सिटी कोतवाली पुलिस ने बेवजह घूमने वालों की बाइक जब्त कर उन्हें मुर्गा बनाकर सजा दी । सरकंडा पुलिस ने 30 गाड़ियां जब्त की। वाहन मालिकों के खिलाफ धारा 188 की कार्रवाई की गई है। अब सभी गाड़ियां लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही छोड़ी जाएंगी। युवकों से उठक-बैठक भी करवाई गई और लॉकडाउन के दौरान बाहर न निकलने सख्त हिदायत दी।

मोबाइल पर गेम खेलने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई 
ड्यूटी के दौरान बैठकर मोबाइल पर गेम खेल रहे दो कांस्टेबल पर एसपी ने कार्रवाई की। एसपी प्रशांत अग्रवाल कोरोना लॉकडाउन के दौरान शहर का जायजा लेने निकले थे। सदर बाजार में ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल हरीश पाल व बृहस्पति बाजार में दिलीप कुमार रोतिया सड़क किनारे बैठे पाए गए। दोनों मोबाइल पर गेम खेल रहे थे। एसपी ने उनकी एक वेतनवृद्धि रोकने का आदेश जारी कर दिया । अन्य पुलिसकर्मियों को अपना काम सही तरीके से करने की हिदायत दी।

तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों की निगरानी 
बिलासपुर शहर में तबलीगी जमात की 8 मस्जिदें हैं इनमें से सिर्फ दो ही मस्जिदों में बाहर से आए जमात के लोग रुके हुए हैं। इनमें से एक जामा मस्जिद को क्वारेंटाइन किया गया है। इसके अलावा दिल्ली स्थित मरकज से बिलासपुर शहर में आने वालों की कोई जानकारी तबलीगी जमात के व्यवस्थापकों के पास नहीं है। तबलीगी जमात के स्थानीय व्यवस्थापक मतीन अहमद नगर वाला के मुताबिक बिलासपुर शहर में 8 मस्जिदें हैं इनमें जामा मस्जिद चाटापारा, मंगला ताज मस्जिद, तालापारा अकबरी मस्जिद, जूनी लाइन तैयब मस्जिद, भारती नगर सफा मस्जिद, यदुनंदन नगर, कोनी व तारबाहर में मस्जिद है इनमें से सिर्फ दो ही मस्जिदों में बाहर से आए जमात के 9-9 लोग हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here