रायगढ़, 27 जून 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने प्रशासन को सूचना दिये बिना राज्य के बाहर (हैदराबाद) जाने और वापस रायगढ़ आने तथा कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर संज्ञान लेते हुये जिला प्रशासन ने गंभीर लापरवाही माना है।
नगर पुलिस अधीक्षक रायगढ़ ने बताया कि कोतरा रोड थाने में प्रार्थी विनोद कुमार चौहान की शिकायत पर प्रशासन को सूचित किये बिना अग्रवाल परिवार के सदस्यों को राज्य से बाहर हैदराबाद जाने तथा वापस रायगढ़ आने और कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। कोतरा रोड पुलिस थाने में हरविलास अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, आयुष अग्रवाल तथा परिवार के अन्य सदस्यों पर आई.पी.सी.(इंडियन पेनल कोड)की धारा 188, 269, 270/34 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच की कार्यवाही प्रारंभ की गई है।