लूटपाट के आरोपी पहुंचे सही मुकाम पर, दोनों आरोपी जेल दाखिल, आरोपीगण कोतरारोड़ क्षेत्र में दिये थे लूटपाट को अंजाम 

रायगढ़। कल दिनांक 11.11.2020 के दोपहर जिंदल में काम करने वाले वेल्डर से किरोडीमलनगर शराब भट्टी के पास 6920 रूपये की लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को कोतरारोड़ पुलिस उनके सही मुकाम पर पहुंचाई, रिमांड पर भेजे गये दोनों आरोपियों का कोर्ट में जेल वारंट प्राप्त होने पर दोनों आरोपियों को जेल दाखिल किया गया है ।

जानकारी के अनुसार किरोडीमल नगर वार्ड नं. 03 में रहने वाला आसनारायण यादव जिंदल में वेल्डर का कार्य करता है । कल दिनांक 11.11.2020 को किरोड़ीमलनगर शराब भट्ठी के पास दो व्यक्ति शराब पीने के लिए रूपये मांगे, आसनारायण द्वारा रूपये नहीं देने पर दोनों उससे 6,920 रूपये को लूट लिये । पीडि़त डॉयल 112 की मदद से थाना कोतरारोड़ पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराया रिपोर्ट पर संदेही वीरू और सन्नी के विरूद्ध अप.क्र. 224/2020 धारा 392 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया । कोतरारोड़ पुलिस रिपोर्ट बाद पीड़ित को लेकर घटनास्थल पहुंची जहां आसपास के लोगों से पूछताछ में आरोपी वीरू चौहान उर्फ प्यारे लाल पिता जागेश्वर चौहान उम्र 26 साल कोकड़ीतराई पुरानी बस्ती थाना कोतरारोड़ एवं शनि शर्मा उर्फ सुनील शर्मा पिता स्व. पंडित पालू शर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी किरोड़ीमलनगर आजाद चौंक वार्ड नं0 03 शनि मंदिर के पास थाना कोतरारोड़ को गिरफ्तार कर थाना लायी । दोनों आरोपियों से लूट की रकम से शेष बचे 2500 रूपये जप्त किया गया है । आरोपियों को आज रिमांड पर भेजा गया, जहां से आरोपियों का जेल वारंट प्राप्त होने पर दोनों को जेल दाखिल किया गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here