रायगढ़ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा फ्रंटलाइन वारियर्स डॉक्टर्स एवं मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शासकीय एवं निजी हॉस्पिटलों, क्वारेंटाइन सेंटर, वैक्सीनेशन व टेस्टिंग सेंटर में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था एवं क्षेत्र की नियमित पेट्रोलिंग कराये जाने के निर्देश सभी राजपत्रित अधिकारियों को दिया गया है । निर्देशों के अनुपालन में कल एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा द्वारा मेडिकल कॉलेज, मातृ शिशु हॉस्पिटल व अस्थाई कोविड हॉस्पिटल KIT का निरीक्षण किया गया था ।
इसी क्रम में आज सीएसपी अविनाश सिंह ठाकुर द्वारा केवड़ाबाड़ी, तेजस्विनी क्वॉरेंटीन सेंटर, सत्तीगुडी वैक्सीनेशन सेंटर एवं संजीवनी हॉस्पिटल में जाकर सुरक्षा व्यवस्था देखे । जहां डॉक्टर्स व मेडिकल स्टाफ से चर्चा कर उन्हें हॉस्पिटल में कोई व्यक्ति अभद्रता या भय दिखाता हो तो पुलिस कार्यवाही के लिये मौजूद है, सूचना देने कहा गया । बताये कि थाना प्रभारी, पुलिस कन्ट्रोल रूम, डॉयल 112 के नम्बर पर किसी भी समय कॉल कर मदद ली जा सकी है । सीएसपी रायगढ़ द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली को प्रत्येक हॉस्पिटलों, वैक्सीनेशन व टेस्टिंग सेंटर में लगातार पेट्रोलिंग कराने के निर्देश दिये । क्वारेंटीन सेंटर जाकर क्वारंटीन किये गये लोगों से मिलकर कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना की हिदायत दिये तथा वहां कार्यरत स्टाफ को किसी भी अव्यवस्था पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की हिदायत दी गई है ।
धरमजयगढ़ एसडीओपी सुशील कुमार नायक द्वारा धरमजयगढ़ के मंगल भवन में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर तथा क्वारेन्टाईन सेंटर बनाये गये शाहपुर मीडिल स्कूल की व्यवस्था देखे । वैक्सीनेशन सेंटर में उनके द्वारा स्टाफ को उचित शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने की हिदायत दिया गया तथा मेडिकल व सपोर्टिंग स्टाफ को पुलिस सहायता के लिए अपना एवं थाना प्रभारी का मोबाइल नंबर दिए।
डीएसपी गरिमा द्विवेदी द्वारा पुसौर एवं सरिया थानाक्षेत्र में बनाये गये वैक्सीनेशन सेंटर, क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया गया । उनके द्वारा स्टाफ के साथ वैक्सीनेशन सेंटर पुसौर, टेस्टिंग सेंटर सीएचसी पुसौर, सीएचसी सरिया तथा क्वॉरेंटाइन सेंटर NTPC लारा, कन्टेंमेंट जोन ग्राम सुरी, टरडा, देवलसुरा, तेलीपाली एवं जतरी का निरीक्षण किया गया । जहां पुसौर एवं सरिया स्टाफ को लगातार वैक्सीनेशन, टेस्टिंग सेंटर एवं कन्टेंमेंट जोन में पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिये गये हैं ।
सारंगढ़ एसडीओपी जितेन्द्र खुंटे द्वारा स्टाफ के साथ वैक्सीनेशन व कोविड सेंटर सारंगढ़ की सुरक्षा व्यवस्था चेक की गई है । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सारंगढ़ में इंचार्ज से भेंट उनके द्वारा किसी प्रकार की अव्यवस्था पर तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध कराना कहा गया है ।