The Sky Is Pink Movie Review

मुंबई। कुछ फिल्में नाजुक मिजाज की होती है, उसे देखने का अंदाज भी उतना ही नाजुक होना जरूरी होता है। उसमें ना किसी तरह का एक्शन होता है, ना ही ठुमके लगाते हुए नाच गाने। इन फिल्मों की कहानियों में कोई अति नाटकीय मोड भी नहीं होते… होती है तो सिर्फ कोमल सी आत्मा जिसे उतनी ही कोमलता से, संवेदन शीलता के साथ देखा जाना जरूरी है।

द स्काई इज पिंक कोई काल्पनिक कहानी नहीं है बल्कि इस तूफान से दिल्ली में रहने वाला सचमुच का चौधरी परिवार गुजरा है। यह कहानी है निरेन और अदिति की, जिनका बेटा ईशान और बेटी आयशा है। वे जिंदगी की ऐसी लड़ाई लड़ रहे है जिसे सोच कर भी आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। यह सारे लोग जिंदगी से एक अलग ही संघर्ष की सच्चाई बयान करते हैं।

मस्त मौला मस्तीखोर, घर की लाडली टीनएजर आयशा चौधरी बचपन से ही पलमोनरी फाइब्रोसिस से ग्रस्त है। इन सबको पता है की उसकी जिंदगी कम है मगर वो जिस तरह से जिंदगी जी रही है, पर लंबी नहीं पर बहुत बड़ी जरूर है! और अंततः वह दिन आता है जब आयशा का जाना तय हो जाता है! और वो चली जाती है इसके बाद परिवार इस तरह से इस हादसे को झेलता है, यही कहानी है द स्काई इज पिंक की।

डायरेक्टर शोनाली बोस ने इस रियल लाइफ कहानी को जिस तरह से पर्दे पर उकेरा है वह वाकई तारीफ के काबिल है। फिल्म में किसी एक पल में भी फॉल्स मोमेंट नहीं आता। हर पल सच्चा और जिंदगी से जुड़ा है। एक अलग तरह का ट्रीटमेंट फिल्म को खास बनाता है। अभिनय की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा अदिति के किरदार में इस तरह से समा गई थी मानो वह सचमुच ही अदिति चौधरी ही हो। वहीं निरेन चौधरी के किरदार में अख्तर न्याय करते नजर आए। इसके अलावा आयशा चौधरी के किरदार में जायरा वसीम एकदम सटीक नजर आती है।

वहीं ईशान बने रोहित सराफ भी उल्लेखनीय है वह आने वाले समय में बॉलीवुड में और भी बेहतर काम नजर आ सकते हैं। कुल मिलाकर द स्काई इज पिंक एक खूबसूरत फिल्म है। आप जब इसे देखने जाए तो दिमाग में कतई बॉलीवुड मसाला फिल्म ना लाए वरना आपको निराशा होगी। आप इस फिल्म का मजा तभी ले सकते हैं जब आप सिर्फ गवाह बनकर इसे देखना शुरू करें और अनजाने में ही चौधरी परिवार की जिंदगी का हिस्सा हो जाए। संवेदनशीलता के साथ जाइए और आसमान को गुलाबी रंग से रंग दीजिए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here