गाड़ी पर नगर निगम की आवश्यक सेवा का स्टीकर लगाकर तस्करी कर रहे थे, गरियाबंद पुलिस ने 12 लाख रुपए का गांजा पकड़ा

  • पुलिस की टीम को देखकर भागे आरोपी, तलाश जारी
  • गांजे के अलावा आरोपियों के पास से एसयूवी भी बरामद

रायपुर. गरियाबंद की पुलिस ने 12 लाख 60 हजार रुपए का गांजा पकड़ा है। जिले के छुरा थाना प्रभारी को सूचना मिली कि एक एसयूवी लावारिस खड़ी है। गाड़ी के आसपास कोई नहीं है और गाड़ी में सामान भरा है। इंस्पेक्टर राजेश जगत की टीम सारागांव की उस लोकेशन पर पहुंची, जहां गाड़ी खड़ी थी। टीम ने पाया कि गाड़ी में गांजा भरा था। एक मैकेनिक को बुलाकर गाड़ी का गेट खोला गया। गाड़ी से 120 पैकेट में 126 किलो गांजा बरामद किया गया।

पुलिस टीम को जानकारी मिली कि इस इलाके में चेकिंग की वजह से तस्कर गाड़ी को छोड़कर भाग गए। गाड़ी पर रायपुर नगर निगम की अति आवश्यक सेवा का स्टीकर लगा था। अब गाड़ी के नंबर और इसके दास्तावेज के रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस तस्करों की तलाश कर रही है। आसपास के गांवों में पुलिस ने अपनी टीमों को अलर्ट किया है। तस्करी में इस्तेमाल की गई गाड़ी को जब्त कर लिया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here