रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने गोबर के रेट तय कर दिए हैं। गोपालकों से डेढ़ रुपए प्रति किलो के हिसाब से सरकार गोबर खरीदी की जाएगी। इसको लेकर मंत्री मंडलीय उप समिति ने बैठक के बाद शनिवार को इसके रेट तय कर दिए। गोबर खरीदी की शुरुआत गाेधन न्याय योजना के तहत 21 जुलाई को हरेली त्योहार के दिन से की जाएगी। छत्तीसगढ़ देश का पहला ऐसा राज्य होगा जो गोबर की खरीद करेगा। सरकार ने ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाया है।
राज्य सरकार की ओर से गोबर खरीद कर किसानों, वन विभाग और उद्यानिकी विभाग को दिया जाएगा। प्रदेश में करीब 2200 गौठान बन चुके हैं। जहां ये काम शुरू होगा। गोबर खरीदी का दाम तय करने के लिए कृषि मंत्री रवींद्र चौबे की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय मंत्रिमंडल उपसमिति बनाई गई है। ये उपसमिति फैसला करेगी कि गोबर को कैसे खरीदा जाएगा, कैसे प्रबंधन होगा। इसके अलावा मुख्य सचिव आरपी मंडल की अध्यक्षता में अधिकारियों की एक कमेटी बनाई गई है जो इसके वित्तीय प्रबंधन पर रिपोर्ट तैयार करेगी।
20 अगस्त को न्याय योजना की दूसरी किस्त
वहीं इससे पहले कांग्रेस भवन में हुई बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सभी गौठानो में आजीविका केंद्र खोले जाएंगे। वहीं 20 अगस्त को न्याय योजना की दूसरी किस्त किसानों के खाते में पहुंचेगी। गरीब कल्याण योजना में छत्तीसगढ़ को नहीं शामिल करने पर उन्होने कहा कि केंद्र सरकार सिर्फ पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने में लगी रहती है। केंद्र की हर गतिविधि चुनाव से जुड़ी रहती है, केंद्र के पास सारे रिकार्ड हैं फिर भी उन्हे चुनाव देखना है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा इस बार अच्छी फसल की उम्मीद है।
22 जिलों में बनेंगे कांग्रेस भवन, सोनिया-राहुल करेंगे डिजीटली शिलान्यास
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के दौरान भी खदानें संचालित रहीं। हमने मनरेगा का काम कभी बंद नहीं किया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने मनरेगा के भुगतान में देरी की है। कई महीनों का भुगतान हमने सरकार में आने के बाद किया। मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि 22 जिलों में कांग्रेस भवन बनेंगे। इनका सोनिया गांधी और राहुल गांधी 20 अगस्त को शिलान्यास करेंगे। 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती है। साथ ही स्पष्ट किया कि, कार्यकर्ताओं के सहयोग से कांग्रेस भवन बनेंगे।