उड़ीसा से नशीली सिरप का सप्लायर गिरफ्तार, एनडीपीएस के मामले में सरिया पुलिस को थी काफी दिनों से तलाश, 500 नग नशीली सिरप किया गया था जप्त

रायगढ़। थाना सरिया के अपराध क्रमांक 13/2020 धारा 21, 22 NDPS के आरोपी विजय साहा एवं संजय साहा से सरिया पुलिस द्वारा 500 नग Cough Syrup एवं Eskuf Syrup जप्त कर आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया था । आरोपी संजय साहा निवासी कंठीपाली द्वारा अपने मेमोरेंडम कथन में नशीली दवा के सप्लायर विजय अग्रवाल निवासी सुलसुलिया थाना भठली जिला बरगढ़ उड़ीसा का नाम बताया गया था जिसे भी प्रकरण में आरोपी बनाया गया था । आरोपी विजय अग्रवाल थाना भठली जिला बरगढ़ के अपराध क्रमांक 100/2020 धारा 274, 275, 34 भादवि के प्रकरण में जिला जेल बरगढ़ में निरूद्ध था । दिनांक 25.06.2020 को जमानत पर बरगढ़ जेल से रिहा होने पर सरिया पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर आरोपी को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर लाया गया और आज विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट रायगढ़ के न्यायालय में पेश कर आरोपी विक्की अग्रवाल पिता बद्री अग्रवाल उम्र 31 वर्ष निवासी सुलसुलिया थाना भठली जिला बरगढ़ का 7 दिनों का रिमांड हासिल किया गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here