रायपुर. छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कथित सेक्स सीडी कांड मामले में चल रही सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को रोक लगा दी। सीबीआई की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इस संबंध में राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा है। सीबीआई ने मामले की सुनवाई राज्य के बाहर किए जाने की मांग को लेकर याचिका लगाई थी। इसे अब राज्य सरकार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
कोर्ट ने सरकार से 4 हफ्तों में जवाब दाखिल करने के लिए कहा
दरअसल, सीबीआई की ओर से 29 सितंबर को चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच में अर्जी लगाई गई। इसमें निचली अदालत में चल रहे ट्रायल में गवाहों को धमकाने और झूठे केस में फंसाने की बात कही गई। साथ ही कोर्ट से मांग की गई कि इस केस के दिल्ली या फिर किसी दूसरे राज्य में ट्रांसफर कर देना चाहिए। याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने निचली अदालत में चल रही सुनवाई पर रोक लगा दी।
साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर इस सिलसिले में जवाब मांगा है। सरकार को जवाब 4 हफ्तों के अंदर पेश करना होगा। जवाब आने के बाद ट्रांसफर को लेकर कोर्ट फैसला लेगा। सीडी कांड मामले की जांच के दौरान रिंकू खनूजा की खुदकुशी के बाद से ही जांच प्रभावित हुई थी। सरकार बदलने के बाद से ही यह चर्चा थी की सीबीआई इस मामले को राज्य के बाहर ले जाने की कवायद करेगी।