जशपुर जा रही किशोरी भटककर सक्ती पहुंची, सहयोग करने के बहाने दंपति ले गए घर, देहव्यापार में धकेलने कराया गैंगरेप

मुंबई में प्रताड़ना से परेशान किशोरी जा रही थी रिश्तेदार के घर, स्टेशन पर अकेला रोता देख दंपति ले आए घर, पहले खुद किया दुष्कर्म, फिर चार युवकों को बुलाकर कराया गैंगरेप, पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ मंें सहयोग करने के बहाने एक दंपति ने किशोरी को देह व्यापार में धकेलने का प्रयास किया। पहले तो महिला के पति ने किशोरी से दुष्कर्म किया और फिर चार अन्य युवकों को घर में बुलाकर गैंगरेप कराया। किशोरी रिश्तेदार के घर जशपुर जा रही थी, लेकिन रास्ता भटककर सक्ती पहुंच गई। स्टेशन पर अकेला किशोरी को रोते हुए देखा दंपति उसे अपने घर ले गया था। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के 10 दिन का रिमांड कोर्ट से मांगा है।

दरअसल, मुंबई में प्रताड़ना से परेशान होकर एक किशोरी अपने रिश्तेदार के घर जशपुर जा रही थी। वह रायगढ़ तो पहुंच गई, लेकिन यहां से बस में जशपुर न जाकर सक्ती पहुंच गई। इसके बाद किशोरी मंगलवार को रेलवे स्टेशन में बैठी रो रही थी, तभी वहां नगर के झूलकदम रोड निवासी नरेंद्र देवांगन अपनी पत्नी संतोषी देवांगन के साथ पहुंचा। अकेली लड़की को रोते देखकर दोनों ने पहले उसकी जानकारी ली। जब यह पता चला कि वह अकेली है और कोई नहीं है तो उसे अपने साथ रखने का झांसा देकर घर ले गए।

किशोरी भी उन्हें हमदर्द मानकर उनके साथ चली गई। दूसरे दिन महिला संतोषी के पति नरेंद्र ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद चार अन्य युवकों को भी घर बुलाकर उसका दुष्कर्म कराया। दंपति की मंशा किशोरी को देह व्यापार में धकेलने की थी, लेकिन इससे पहले ही किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने किशोरी को वहां से बरामद कर लिया है। उसके कोर्ट में बयान कराए गए हैं। वहीं सभी आरोपी जेल भेज दिए गए हैं। पुलिस ने उनकी 10 दिन की रिमांड लेने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here