रायगढ़। भारतीय युवा कांग्रेस के निर्देश पर 12 जनवरी को देशभर के सभी सांसद निवास में जाकर किसान आंदोलन के समर्थन में एवं छत्तीसगढ़ में ज्यादा से ज्यादा धान खरीदी एवं बारदाना उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर ताली और थाली बजाकर एक दिवसीय प्रदर्शन युवा कांग्रेस द्वारा किया जाएगा।
रायगढ़ जिला युवा कांग्रेस रायगढ़ द्वारा भी स्थानीय इतवारी बाजार से सांसद निवास का घेराव पोस्ट ऑफिस के पीछे कल 12 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे किया जायेगाl
अमरजीत आहूजा (विक्की) जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस रायगढ़ ने युवा कांग्रेस के जिला पदाधिकारी, विधानसभा पदाधिकारी, सोशेल मीडिया के पदाधिकारियों से कार्यक्रम को सफल बनाने एवं साथियों सहित अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।