रायगढ़ । दिनांक 22/11/2021 को अंकित अग्रवाल पिता श्री बिजेन्द्र अग्रवाल उम्र 30 वर्ष निवासी सरला विला के पीछे संजयनगर रायगढ़ द्वारा थाना पूंजीपथरा में उसके गेरवानी स्थित अंकित सेलकाम मोबाईल दुकान में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराया है ।
रिपोर्टकर्ता बताया कि दिनांक 21.11.21 को उसके पिताजी बिजेन्द्र अग्रवाल दुकान आये थे और रात्रि करीब 08.00 बजे दुकान बंद कर घर आ गया था । दूसरे दिनांक 22.11.2021 को करीब 09.00 बजे दुकान खोलने गेरवानी गया तो देखा कि मोबाईल दुकान का सटर का साईड लाक और सटर में लगा 02 ताला वहीं टुटा पडा था । दुकान अंदर आकर देखा तो 15 नग मोबाईल ओप्पो कम्पनी का नहीं था, कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था । चोरी की रिपोर्ट पर पूंजीपथरा पुलिस द्वारा आकर चेक किया गया, सीसीटीवी फुटेज में दो व्यक्ति चोरी करते दिख रहे हैं । थाना पूंजीपथरा में अज्ञात आरोपियों पर धारा 457,380,34 IPC के तहत अपराध दर्ज कर माल मुल्जिम की पतासाजी की जा रही है ।