रायगढ़। दिनांक 20-21/08/2021 की दरम्यानी रात सारंगढ़ प्रतापगंज रोड़ पर स्थित श्री लक्ष्मी ज्वेलर्स में अज्ञात चोरों द्वारा नकबजनी की घटना को अंजाम दिया गया है । घटना के संबंध में श्रीमती मंजुला केशरवानी (उम्र 47 वर्ष) बताई कि घर से लगा हुआ मेन रोड़ पर ज्वेलर्स दुकान है । दिनांक 20.08.2021 के रात्रि करीब 10.00 बजे खाना खाकर सपरिवार सो गये थे । दिनांक 21.08.2021 के सुबह करीब 05.30 बजे दुकान के बाहर कुछ चांदी के डिब्बे बाहर बिखरे पड़े थे जिसे देखकर चोरी की शंका होने पर दुकान के पीछे तरफ दुकान के सटर को देखी तो सटर टुटा हुआ था । तब अपने पति राजेश कुमार केशरवानी को बुलाई । दुकान अंदर जाकर देखे तो शो-केश एवं दराज में रखा चांदी का जेवर, पायल, बिछीया, करधन, हाथफुल, चांदी का चुड़ी, चैन, बाजूबंध एवं पुराने चांदी का जेवर जो बदली में था कीमती करीब 08 लाख रूपये, सीसीटीवी कैमरा का DVR, पावर सप्लायर, एटीएम स्वाईप मशीन,बाल्टी, पुराना साड़ी को कोई अज्ञात चोर आंगन के बाउंड्री पार कर दुकान के पीछे का सटर तोड़कर चोरी कर ले गया था । चोरी की रिपोर्ट पर थाना सारंगढ़ में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 503/2021 धारा 457,380 IPC का अपराध दर्ज किया गया है । एसडीओपी सारंगढ़ एवं थाना प्रभारी सारंगढ़ अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज लिया गया है । पुलिस डॉग की भी सहायता ली गई है । रायगढ़ मुख्यालय से अतिरिक्त बल माल मुलजिम की शीघ्र पतासाजी के लिए सारंगढ़ भेजा गया है । पुलिस की अलग-अलग टीमें संदिग्धों से पूछताछ कर रही है ।