शादी कार्यक्रम में शामिल होने गये परिवार के घर में साढ़े 6 लाख से अधिक की चोरी, छाल के नवापारा की घटना 

रायगढ़ । आज दिनांक 30/11/2021 को थाना छाल में नवापारा छाल में रहने वाले रामकुमार चन्द्रा पिता स्व. रेशम लाल चन्द्रा द्वारा दिनांक 29/11/2021 की रात्रि अज्ञात आरोपी द्वारा घर से सोने-चांदी के जेवरात व नकदी रकम चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।

रिपोर्टकर्ता बताया कि इनका घर नवापारा बाजार के पास है । इनके भतीजा का शादी गांव बस्ती के पुराने घर में हो रहा है । कल दिनांक 29.11.2021 के रात्रि करीब 08.00 बजे रामकुमार चन्द्रा घर में ताला बंद कर अपने भतीजा के शादी में अपने परिवार सहित शामिल होने बस्ती घर में गये थे । शादी घर से रात करीब 10.15 बजे वापस आये तो देखे कि घर के पीछे तरफ का चैनल गेट का ताला तोडकर दरवाजा का कुन्डी उखाड कर अज्ञात चोर घर घुसकर आलमारी में रखे सोने का 03 नग चैन, गले का हार, अगुठी 04 नग, मंगल सुत्र, कंगन, बाला व चांदी के जेवरात 25 तौला कुल कीमती ₹6,72,750 व नकदी रकम ₹5,000 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था । चोरी की रिपोर्ट पर थाना छाल में अज्ञात आरोपी पर नकबजनी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here