श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक को जन्मदिन की बधाई देने लोगों का लगा तांता.. गजानंदपुरम स्थित निवास में दी गई बधाई

रायगढ़। युवा विधायक श्री प्रकाश नायक की धर्मपत्नी श्रीमती सुषमा नायक को जन्मदिन की बधाई देने के लिए शनिवार को पूरे दिन उनके गजानंदपुरम स्थित निवास स्थल पर शुभचिंतकों व परिजनों तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहा।सुबह से ही लोग उन्हें बधाई देने के लिए गुलदस्ते व अन्य उपहारों के साथ पहुँचने लगे थे। विधायक प्रकाश नायक की उपस्थिति में लोगों ने श्रीमती नायक को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके खुशहाली की कामना की।श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देने वाले शुभचिंतकों तथा सभी कार्यकर्ताओं का दिल से आभार व्यक्त किया।

 

 

 

बापू की कुटिया में मनाया गया जन्मदिन दिन
रायगढ़ के इंदिरानगर, बड़े रामपुर स्थित बापू की कुटिया में श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक का जन्मदिन पूरे उत्साह के साथ मनाया गया।शहर की समाज सेविका जस्सी फ़िलिप की देखरेख में संचालित बापू की कुटिया आश्रम में रहने वाले सभी बुजुर्गों ने श्रीमती नायक को जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए अपनी दुआएं दी।इसके लिए सुषमा नायक ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर उनके द्वारा सभी बुजुर्गों का श्रीफल, वस्त्र आदि के साथ उनका सम्मान किया गया।इस मौके पर रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक व कॉंग्रेस के युवा कार्यकर्ता रितेश सिंह मौजूद थे।

कोसमनारा बाबाधाम में मनी खुशियां
रायगढ़ से लगे कोसमनारा बाबाधाम में संचालित दिव्यांग बच्चों के आश्रम में भी श्रीमती सुषमा नायक के जन्मदिन की खुशियां बाँटी गयी।यहाँ के बच्चों के लिए श्रीमती नायक द्वारा टॉफ़ी व कपड़ा इत्यादि उपहार दिए गए थे जिसे देखकर यहां के दिव्यांग बच्चों में खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।आश्रम की संचालिका यादव मैड़म व स्टाफ़ तथा सभी बच्चों ने श्रीमती सुषमा नायक को उनके जन्मदिन की बधाई दी।साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य व खुशहाली की कामना भी की।
विधायक कार्यालय स्टाफ़ ने भी दी बधाई

रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक की धर्मपत्नी सुषमा नायक
के जन्मदिन पर विधायक कार्यालय स्टाफ़ बधाई देने से अछूता कैसे रह सकता हैं।शनिवार को सुबह पूरे स्टाफ़ ने विधायक प्रकाश नायक की उपस्थिति में श्रीमती सुषमा नायक को केक काटकर बधाई दी।इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि कमल प्रधान,निज सचिव नरेंद्र प्रधान,मीडिया सलाहकार सत्यजीत घोष,सुनील पंडा,अमरकांत साहू,निज सुरक्षा अधिकारी गोविंद खूंटियां,लक्ष्मन पटेल,दुर्गेश यादव, अभिषेक यादव,सुनील पटेल,कंप्यूटर विभाग से प्रमोद साहू,दिलीप साहू, मनोज देहरी,कार्यालय स्टाफ़ से जगदीश सिदार,टीकाराम साहू,रवि चौहान,बलभद्र यादव,राजू निषाद,सत्यवंती यादव उपस्थित थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here