संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 266, अन्य का इलाज जारी
रायपुर. राज्य सरकार की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक रविवार को प्रदेश में 76 नए कोरोना संक्रमित मिले। इनमें एक ही दिन में रायपुर से 35, दुर्ग से 13, कोरबा से 9, बलरामपुर से 5 कवर्धा व महासमुंद से 4-4 बलौदाबाजार से 3, जांजगीर से 2, राजनांदगांव से 1 संक्रमित शामिल हैं। आज कुल 7 संक्रमितों को ठीक होने के बाद आईसोलेशन में भेजा गया। इनमें जशपुर से 5 और रायगढ़ जिले के 2 लोग हैं।रायपुर के रहने वाले बिजली विभाग में ड्रायवर और एम्स में लैब टेक्नीशियन का काम करने वाले शख्स में भी कोरोनावायरस पाया गया है। शहर में बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए रविवार की देर रात पुलिस रायपुर और बीरगांव के इलाकों में मार्च किया।
प्रदेश में कोरोना और बढ़ते आंकड़े
1073 लोगों को कोराना– दुर्ग 41, राजनांदगांव 52, बालोद 41, बेमेतरा 21, कवर्धा 75 रायपुर 80, धमतरी 6, बलौदाबाजार 102, महासमुंद 57, गरियाबंद 10, बिलासपुर 99, रायगढ़ 46, कोरबा 108, जांजगीर-चांपा 57, मुंगेली 86, गौरेला पेंड्रा मरवाही 3, सरगुजा 14, कोरिया 38, सूरजपुर 11, बलरामपुर 22, जशपुर 78, जगदलपुर 3, कांकेर 21
803 एक्टिव केस– दुर्ग 30, राजनांदगांव 51, बालोद 22, बेमेतरा 8, कवर्धा 62, रायपुर 70, धमतरी 5, बालोदाबाजार 89, महासमुंद 57, गरियाबंद 6, बिलासपुर 73, रायगढ़ 34,कोरबा 74, जांजगीर चांपा 41, मुंगेली 34, गौरेला पेंड्रा मरवाही 3, सरगुजा 7, कोरिया 33, सूरजपुर 4, बलरामपुर 14, जशपुर 72, जगदलपुर 2, कांकेर 10
266 ठीक हुए – दुर्ग 10, राजनांदगांव 1, बालोद 19, बेमेतरा 13, कवर्धा 13, रायपुर 9, धमतरी 1, बलौदाबाजार 13, गरियाबंद 4, बिलासपुर 25, रायगढ़ 12, कोराबा 34, जांजगीर चांपा 16, मुंगेली 52, सरगुजा 7, कोरिया 5 सूरजपुर 7, बलरामपुर 8, जशपुर 6, कांकेर 11
(एक्टिव और पॉजिटिव केस में 2-2 प्राइवेट लैब की रिपोर्ट भी शामिल)