स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के 170 जिलों की लिस्ट जारी की, जहां कोरोना के अधिक मामले पाए गए, देश के ये 170 जिले कोरोना हॉटस्पॉट

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की अधिकता वाले 170 हॉटस्पॉट जिलों की पहचान की है. इसके अलावा संक्रमण के प्रभाव वाले 207 ऐसे जिले भी चिन्हित किये गये हैं, जो हॉटस्पॉट तो नहीं हैं लेकिन संक्रमण की वृद्धि दर को देखते हुये ये जिले संभावित हॉटस्पॉट की श्रेणी में रखे जा सकते हैं.
मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बुधवार को नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इन जिलों के सर्वाधिक संक्रमण प्रभावित इलाकों में मरीजों की शीघ्र पहचान करने के लिये घर घर जाकर सर्वेक्षण किया जायेगा. इसके तहत जिले के स्वास्थ्य और राजस्व विभाग के अधिकारी घर घर जाकर खांसी, बुखार और सांस की तकलीफ वाले मरीजों की पहचान कर यह सुनिश्चित करेंगे कि इनमें कोरोना वायरस का संक्रमण तो नहीं है.अग्रवाल ने लॉकडाउन के दूसरे चरण की रणनीति के बारे में बताया कि 170 हॉटस्पॉट जिलों में संक्रमण वाले इलाकों में सघन अभियान चलाये जाने पर जोर दिया गया है. साथ ही गैर हॉटस्पॉट 207 जिलों में पूरा प्रयास किया जायेगा कि ये जिले हॉटस्पॉट की श्रेणी में शामिल न होने पायें.

कोरोना वायरस को लेकर बनाए गए हैं तीन जोन
कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थय मंत्रालय ने तीन जोन बनाए हैं. इसमें रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन शामिल हैं. रेड जोन में 170 हॉट स्पॉट हैं. इसमें 123 जिले ऐसे हैं जहां ज्यादा संख्या में केस हैं. वहीं 47 जिलों में क्लस्टर हैं.

रेड जोन वाले जिले ऑरेंज जोन में बदल सकते हैं, अगर वहां 14 दिनों के भीतर कोई नया केस सामने नहीं आते हैं. इसी तरह ऑरेंज जोन वाले जिले ग्रीन जोन में बदल सकते हैं, अगर वहां 14 दिनों में कोई नया मामला सामने नहीं आता है. इस तरह से रेड जोन वाले जिलों में अगर 28 दिनों में कोरोना वायरस का कोई नया केस सामने नहीं आता है तो उसे ग्रीन जोन माना जाएगा.

Total : 123 (Red Zone)
1- आंध्र प्रदेश- कुरनूल, गुंटूर, नेल्लोर, प्रकाशम, कृष्णा, वाईएसआर, पश्चिम गोदावरी, चित्तूर, विशाखपट्टनम, पूर्वी गोदावरी, अनंतपुर.
2. बिहार- सिवान.
3. चंडीगढ़.
4. छत्तीसगढ़-कोरबा.
5. दिल्ली- दक्षिण दिल्ली, शाहदरा, दक्षिण पूर्व, पश्चिम दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, मध्य दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिण पश्चिम दिल्ली.
6. गुजरात- अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, भावनगर, राजकोट.
7. हरियाणा नूंह, गुड़गांव, फरीदाबाद, पलवल.
8. जम्मू और कश्मीर: श्रीनगर, बांदीपोरा, बारामूला, जम्मू, उधमपुर, कुपवाड़ा.
9- कर्नाटक : बेंग्लुरु शहरी, मैसूरु, बेलगावी.
10- केरल : कासरगोड, कन्नूर, एरानकुलम, मलप्पुरम, तिरुवनंतपुरम, पठानमथिट्टा.
11. मध्य प्रदेश : इंदौर, भोपाल, खरगोन, उज्जैन, होशंगाबाद.
12. महाराष्ट्र : मुंबई, पुणे, ठाणे, नागपुर, सांगली, अहमदनगर, यवतमाल, औरंगाबाद, बुलढाणा, मुंबई उपनगरीय, नासिक.
13- ओडिशा : खुर्दा.
14- पंजाब : सासनगर, एसबीएस नगर, जालंधर, पठानकोट.
15 – राजस्थान: जयपुर, टोंक, जोधपुर, बांसवाड़ा, कोटा, झुंझनू, भीलवाड़ा, जैसलमेर, बीकानेर, झालावाड़, भरतपुर.
16- तमिलनाडु: चेन्नई, तिरुचिरापल्ली, कोयम्बटूर, इरोड, तिरुनेलवेली, डिंडीगुल, विल्लुपुरम, नामक्कल, थेनी, चेंगलपट्टू, तिरुप्पुर, वेल्लोर, मदुरै, टुटिपोरिन, करूर, विरुधुनगर, कन्नियाकुमारी, कुड्डलोर, तिरुवल्लुर, तिरुवरूर, सेलम.
17- तेलंगाना : हैदराबाद, निजामाबाद, वारंगल शहरी, रंगा रेड्डी, जोगुलंबागडवाल, मेडचल मल्कजगिरी, करीमनगर, निर्मल.
18 – उत्तर प्रदेश : आगरा, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, लखनऊ, गाजियाबाद, सहारनपुर, शामली, फिरोजाबाद, मुरादाबाद.
19- उत्तराखंड- देहरादून.
20- पश्चिम बंगाल: कोलकाता, हावड़ा, पूरब मेदिनीपुर, 24 परगना उत्तर.

47 Hotspots Districts with Cluster-
अंडमान- साउथ अंडमान
असम-गोलाघाट, मोरीगांव,नलबाड़ी, गोलपारा, धुबड़ी
बिहार- मुंगेर, बेगुसराय, गया
छत्तीसगढ़-रायपुर
दिल्ली- नॉर्थ वेस्ट
गुजरात-पाटन
हरियाणा- अंबाला और करनाल
हिमाचल प्रदेश- सोलन, ऊना, सिरमौर, चंबा, कांगड़ा
जम्मू-कश्मीर- शोपियां और राजौरी
झारखंड- रांची, बोकारो
कर्नाटक- दक्षिण कन्नड़, बिदर, कलबुर्गी, बगलकोट, धारवाड़
केरल- वायनाड
लद्दाख- करगिल
मध्य प्रदेश- मुरैना
महाराष्ट्र कोल्हापुर, अमरावती, पालघर
ओडिशा- भद्रक
पंजाब- अमृतसर, मानसा, लुधियाना, मोगा
राजस्थान- उदयपुर
तेलंगाना- नलगोंडा
यूपी- बुलंदशहर, सीतापुर, बस्ती, बागपत
उत्तराखंड – नैनिताल और उधमसिंह नगर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 11,933 लोग COVID 19 से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 392 लोगों की मौत हुई है. 1343 लोग ठीक हुए हैं.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here