यात्रीगण सावधान! सफर में जाने से पहले ये खबर जरूर पढ़े, 9 नवंबर से पांच दिनों तक रद्द रहेगी ये ट्रेनें…हो सकती हैं बड़ी परेशानी

रायपुर 4 नवम्बर 2019। लंबे सफर पर जाने वाले यात्रियों के लिये बुरी खबर है। मेंटेनेस कार्य के चलते कई कई ट्रेनें रद्द रहेगी। दरअसल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर स्टेशन के पूर्वी छोर पर स्थित चुचुहियापारा फाटक में लोगों के सुरक्षित आवागमन के लिए अंडरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। कार्य के चलते 9 से 13 नवंबर तक कई ट्रेनें रद्द रहेगी। इस कार्य को जल्द पूरा करने के लिये 16 नवंबर तक ब्लाॅक लिया गया है। इस वजह से रायपुर, बिलासपुर, कोरबा सहित कई जिलों से होकर गुजरने वाली लगभग 12ट्रेनों को रद्द किया गया है। जिन ट्रेनों को रदद व गतव्य स्थान से पहले समाप्त किया जाएगा इसकी जानकारी इस प्रकार है….

रद्द होने वाली गाडियां:-

1 दिनांक 10 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 18801 कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
2 दिनांक 13 एवं 17 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 18803 कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

3 दिनांक 13 एवं 16 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 18802 रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
4 दिनांक 10 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 18804 रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
5 दिनांक 09 एवं 12 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 58204 रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर रद्द रहेगी।
6 दिनांक 10 एवं 13 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 58203 गेवरारोड-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
7 दिनांक 10, 13 एवं 16 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 68734/68733 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
8 दिनांक 16 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 68732/68731 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
9 दिनांक 10, 13 एवं 16 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 68738/68737 बिलासपुर-रायगढ-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।

10 दिनांक 16 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 68746 रायपुर-गेवरारोड मेमू रद्द रहेगी।
11 दिनांक 17 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 68745 गेवरारोड-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।
12 दिनांक 16 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 58112 बिलासपुर-गेवरारोड पैसेंजर रद्द रहेगी।

गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली गाडियां –

01 दिनांक 10 एवं 13 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 58118 गोंदिया-झारसुगडा पैसेंजर रायपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा रायपुर से गोंदिया के लिए रवाना होगी। उपरोक्त तिथि में 58118/58117 झारसुगडा-रायपुर-झारसुगडा के बीच रद्द रहेगी।
02 दिनांक 16 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 58118 गोंदिया-झारसुगडा पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा बिलासपुर से गोंदिया के लिए रवाना होगी। उपरोक्त तिथि में 58118/58117 झारसुगडा-बिलासपुर-झारसुगडा के बीच रद्द रहेगी।
03 दिनांक 16 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 18239 गेवरारोड-ईतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस बिलासपुर से ईतवारी के लिए रवाना होगी तथा गेवरारोड-बिलासुपर के मध्य रद्द रहेगी।
04 दिनांक 15 नवम्बर 2019 को टाटानगर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर झारसुगडा स्टेशन में समाप्त होगी तथा दिनांक 17 नवम्बर को झारसुगडा से टाटानगर के लिए रवाना होगी। दिनांक 16 नवम्बर को 58113/58114 बिलासपुर-झारसुगडा-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।

देरी से रवाना होने वाली गाडियां –

1 दिनांक 15 नवम्बर 2019 को एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12101 एलटीटी-हावडा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी।
2 दिनांक 15 नवम्बर 2019 को पुणे से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12129 पुणे-हावडा आजाद हिंद एक्सप्रेस 04.30 घंटे देरी से रवाना होगी।
3 दिनांक 15 नवम्बर 2019 को पोरबंदर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस 03.30 घंटे देरी से रवाना होगी।
4 दिनांक 15 नवम्बर 2019 को सीएसएमटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12809 सीएसएमटी-हावडा मेल 03 घंटे देरी से रवाना होगी।
5 दिनांक 16 नवम्बर 2019 को एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी।
यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए कम से कम गाडियों को रद्द/गंतव्य से पहले समाप्त/पुनर्निधारित करने का प्रयास किया गया है। तथापि यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here