रायगढ़। खरसिया के पंचमुखी हनुमान मंदिर से चांदी का मुकुट चोरी होने के मामले में चौकी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने न सिर्फ चांदी का मुकुट बरामद किया, बल्कि वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है।
10 सितंबर को खरसिया पुलिस चौकी में कन्हैया यादव (64 साल) पोस्ट आफिस रोड खरसिया ने लिखित आवेदन देकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया कि 8 सितंबर को खरसिया स्थित श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में सुबह पूजा करने गया तो देखा कि हनुमान जी की प्रतिमा से चांदी का मुकुट गायब है। कन्हैया यादव के आवेदन पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(3), 305 के तहत अपराध दर्ज किया गया। चैकी प्रभारी उप निरीक्षक संजय नाग ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत जांच शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम ने घटना के बाद मुखबिरों को सक्रिय किया और संभावित संदिग्धों से पूछताछ शुरू की। इसी बीच एक मुखबिर से सूचना मिली कि ननकी राम चैहान और सतीश दुबे नामक दो व्यक्तियों पर संदेह किया जा सकता है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान, दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किया गया चांदी का मुकुट, जिसका वजन करीब 7.5 तोला और कीमत लगभग 5,000 रुपए है, बरामद किया। साथ ही, आरोपियों द्वारा चोरी के लिए उपयोग की गई मोटर साइकिल (हीरो हाईफाई डीलक्स, क्रमांक सीजी 13 वाई 2316) भी जब्त कर ली गई।
आरोपी सतीश दुबे (36 वर्ष), निवासी बिछुआ, थाना पल्हवाबड़ा, जिला नरसिंहपुर (मप्र) हाल मुकाम भूपदेवपुर रायगढ़ , ननकी राम चौहान (42 वर्ष), निवासी खम्हार चौकी जोबी, थाना खरसिया, जिला रायगढ़ (छत्तीसगढ़) के खिलाफ पर्याप्त सबूत जुटाए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेज दिया गया। चौकी प्रभारी संजय नाग ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति के बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ सामुदायिक सुरक्षा को और मजबूत किया जा सके।