डोंगामोहा मांइस क्षेत्र में लाइट्स और कॉपर वायर की चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी की सूचना के 24 घंटे के भीतर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार  

डेढ लाख से अधिक रूपये के एलईडी व हैलोजन लाइट, कॉपर वायर की जप्ती  

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी लखन पटले, एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डोंगामौहा मांइस क्षेत्र से चोरी हो रहे एलईडी लाइट एवं कॉपर वायर चोरी करने वाले तीन आरोपियों को तमनार पुलिस द्वारा सूचना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर आरोपियों से ₹1,60,000 के लाइट्स एवं कॉपर वायर बरामद किया गया है ।

आज दिनांक 28/11/2021 को जेपीएल मांइस में कार्यरत सिक्योरिटी इंचार्ज विल्सन लकडा थाना तमनार आकर थाना प्रभारी निरीक्षक एल.पी. पटेल को बताया कि माइंस एरिया में लगे एलईडी लाइट्स, फिटिंग लाइट्स, हैलोजन लाइट और कॉपर वायर, जी.बी. बॉक्स को पिछले एक-दो सप्ताह से अज्ञात चोर चोरी कर ले जा रहे हैं । चोरी गये लाइट्स काफी कीमती है, सिक्योरिटी गार्ड होने के बावजूद इस प्रकार चोरी को अंजाम दिया जा रहा है । थाना प्रभारी द्वारा अज्ञात चोरों की पतासाजी के लिए मुखबिरों एवं सूचना संकलन के लिए स्टाफ को निर्देशित किया गया । इसी बीच ग्राम लिबरा से मुखबिर द्वारा गांव के तीन लड़के बड़ी-बड़ी हैलोजन लाइट्स बिक्री के लिए कुछ लोगों से चर्चा करना बताया । थाना प्रभारी तत्काल ग्राम लिबरा जाकर मुखबिर द्वारा बताये गये संदेही भोजराम सिदार, शंकर राठिया, उमेश सिदार को हिरासत में लिया गया । संदेहियों से कड़ी पूछताछ में तीनों स्वीकार किये कि पिछले एक-दो सप्ताह से क्षेत्र में लाइट्स और कॉपर वायर चोरी कर रहे थे । आरोपियों की निशानदेही पर उनसे कीमती लाइट्स व कॉपर वायर करीब ₹160000 की बरामदगी की गई है । थाना प्रभारी को जानकारी मिली कि आरोपियों द्वारा विद्युत प्रभावित लाइन को भी बड़े खतरनाक तरीके से काट वायर चोरी करते थे, जिन्हें थाना प्रभारी कड़ी फटकार लगाये तथा रिपोर्टकर्ता सिक्योरिटी इंचार्ज विल्सन लकडा के रिपोर्ट पर दर्ज अपराध क्रमांक 365/2021 धारा 379 IPC के अपराध में तीनों आरोपी आरोपी भोजराम सिदार 25 साल, शंकर राठिया 29 साल, उमेश सिदार 27 साल तीनों निवासी ग्राम लिबरा थाना तमनार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक एलपी पटेल के साथ आरक्षक अरविंद पटनायक की अहम भूमिका रही है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here