बस में सवार दो दर्जन से अधिक यात्री हुए घायल, सभी का उपचार जारी
रायगढ़. रायगढ़ से यात्री लेकर जा रहा बासुदेव बस के चालक ने अमलीडीह के पास सामने आ रहे एक बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मारते हुए आगे जाकर पलट गई, इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई तो तीसरे की अस्पताल में मौत हो गई है। वहीं बस में सवार दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं, जिनका उपचार घरघोड़ा अस्पताल में चल रहा है।
रायगढ़ से जशपुर जाने निकली वासुदेव बस क्रमांक CG 13 D 7500 दोपहर करीब 12.00 बजे पूंजीपथरा के आगे ग्राम सामारूमा मेन रोड़ जंगल में बाइक में सवार तीन लड़कों को ठोंकर मारकर अनियंत्रित होकर पलट गई । मौके पर बाइक में सवार दो किशोर लड़के की मौत हो गयी । घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा, थाना प्रभारी घरघोड़ा एवं पूंजीपथरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे । पुलिस बल द्वारा ग्रामीणों के साथ मिलकर घायलों को उपचार के लिए तत्काल घरघोड़ा हॉस्पिटल भेजने की व्यवस्था किया गया । घरघोड़ा अस्पताल से गंभीर घायलों को बेहतर उपचार के लिये जिंदल ट्रामा सेंटर व जिला अस्पताल रायगढ़ रिफर किया गया जिसमें गंभीर रूप से घायल प्रकाश मांझी के अस्पताल में मौत की जानकारी मिली है । घटना के बाद मौके से फरार वासुदेव बस के चालक को पूंजीपथरा पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है । मृतक के पिता के रिपोर्ट पर वाहन चालक पर धारा 304-A आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।
दुर्घटना के बाद मृतक मनोज राठिया के पिता इंदल कुमार राठिया उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम जमडबरी थाना पूंजीपथरा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि कल दिनांक 07/11/2022 को इसका लडका मनोज राठिया (20 साल) इसके मोटर सायकल से अपने साथी दुर्गेश राठिया पिता धन सिंह राठिया उम्र 16 साल और प्रकाश मांझी पिता छबिराम मांझी उम्र करीब 18 वर्ष सभी निवासी ग्राम जमडबरी के साथ ग्राम भेण्ड्रा में कार्तिकेश्वर गणेश पूजा मेला देखने गया था । तीनों आज दिनांक 08/11/2022 को ग्राम भेण्ड्रा से मेला देखकर मोटर सायकल HERO HF DELUXE CG 13 AH 9710 से वापस ग्राम जमडबरी आ रहे थे कि ग्राम सामारूमा के जंगल में मेन रोड में रायगढ तरफ से आ रही वासुदेव बस क्रमांक CG 13 D 7500 का चालक मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे मनोज कुमार राठिया एवं दुर्गेश राठिया की मृत्यु हो गई है । एम्बुलेंस से उन्हें सीएचसी तमनार लिया गया तथा प्रकाश मांझी को गंभीर चोट लगने से रायगढ जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां घायल प्रकाश मांझी ने दम तोड़ दिया । बस के फरार चालक गोपाल राम पिता साधुराम उम्र 55 साल निवासी डीपाटोली थाना कुनकुरी, जिला जशपुरनगर को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।
24 लोगों को प्राथमिक उपचार के पश्चात अस्पताल से मिली छुट्टी
अमलीडीह और सामारुमा के बीच बासुदेव बस और बाइक की टक्कर हो गई। एसडीएम घरघोड़ा रोहित सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना में बाईक सवार तीन व्यक्तियों की दु:खद मृत्यु हो गई है। टक्कर के बाद बस भी पलट गई। प्रशासन और पुलिस की मदद से घायलों को तत्काल 112 के माध्यम से घरघोड़ा अस्पताल लाया गया। घरघोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कुल 29 आहतों को उपचार हेतु भर्ती किया गया। जिसमें से दो व्यक्तियों को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया एवं 3 व्यक्तियों का उपचार घरघोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। शेष 24 व्यक्तियोंं को सामान्य उपचार के पश्चात अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। शासन द्वारा मृतक के परिजनों एवं घायलों को दी जाने वाली तात्कालिक सहायता राशि के लिए कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। शासन-प्रशासन द्वारा घायलों के उपचार के लिए पूरा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।