रायगढ़ :- ओजस योग मन्दिर के तत्वाधान में तीन दिवसीय निःशुल्क एक्यूप्रेशर शिविर का आयोजन किया गया है l बूढ़ी माई मंदिर के निकट प्रोग्रेसिव कंप्यूटर के ऊपर द्वितिय तल पर अपरान्ह 3 से 8 तक एक्यूप्रेशर के जरिये निःशुल्क उपचार शिविर का आयोजन किया गया है l एक्यूप्रेशर शोध प्रशिक्षण एवं उपचार संस्थान प्रयागराज द्वारा प्रशिक्षित चिकित्सक अमन जौहरी अपनी सेवाएं देंगे l ओजस योग संस्थान ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अमन जौहरी विगत चार वर्षों से एक्यूप्रेशर चिकित्सा की सेवाएं दे रहे है l जिससे कई असाध्य रोगों के मरीजों को लाभ मिला है l
आधुनिक चिकित्सा विज्ञान कई असाध्य रोगों के निदान में असफल रहा है बल्कि ऐसे रोगों के निदान के लिए ली जाने वाली दर्द निवारक दवाएं अन्य बीमारियों का कारण बन जाता है l वही एक्यूप्रेशर विधि के जरिये इलाज से घुटने का दर्द,कमर का दर्द, सरदर्द व माइग्रेन , पाचन संबंधी रोग आदि साध्य व असाध्य रोगों का बड़ी सहजता से इलाज संभव है l बिना किसी दवा के साध्य व असाध्य रोगों की चिकित्सा में यह विधि कारगर होती है l इस विधि से इलाज के दौरान मरीजो के धैर्य भी रखना होता है क्योंकि इलाज के दौरान बहुत धीमा असर होता है l
इस थेरेपी के जरिए रोगों का जड़ से ही इलाज होता है l इलाज की यह विधि पुरातन विधि है l प्रतिस्पर्धा के युग मे तत्काल इलाज की सुविधा समाज को एलोपैथ की ओर ले जा रही है l महंगी होने के साथ इस पद्धति के जरिये इलाज के साइड इफेक्ट्स भी है l डॉ अमन जौहरी ने निशुल्क शिविर की जानकारी देते हुये बताया कि इस 11 से 13 दिसम्बर के मध्य महिला पुरुष बच्चे सभी शामिल हो सकते है l