तखतपुर ब्लॉक में मनियारी नदी के तेज बहाव के चलते दो गांवों में हुआ हादसा, राहत आपदा दल ने तीनों के शव बरामद किए, मंगलवार से ही नदियां उफान पर
जानकारी के मुताबिक, भकुरानवापारा निवासी विकास पटेल (30) बुधवार को किसी काम से निकला था। वह मनियारी नदी पर बने पुल को पार कर रहा था। इसी दौरान नदी का बहाव काफी तेज था। पुल पार करते समय विकास नदी के बहाव में बह गया। सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई।
नहाते हुए गहरे पानी के तेज बहाव में फंसे
वहीं ग्राम पोंगरिया निवासी किशन कुमार ध्रुव (18) और सदानंद (17) गांव में ही नदी में नहाने के लिए गए थे। इसी दौरान दोनों तैरते हुए गहरे पानी की ओर चले गए और बहाव में फंस गए। डूबने से दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ राहत आपदा दल मौके पर पहुंचा। काफी मशक्कत के बाद उन्होंने तीनों शवों को बरामद कर लिया है।
बारिश के चलते सभी नदियां उफान पर
प्रदेश में लगातार तेज बारिश का दौर पिछले कई दिनों से जारी है। इसके चलते नदी-नाले उफान पर हैं। मंगलवार सुबह से ही मनियारी के साथ नर्मदा और सहायक नदियां भी उफान पर हैं। इसके चलते लोगों को नदी-नालों के पास जाने से मना किया गया है। बावजूद इसके लोग जान जोखिम में डाल कर कभी नहाने जा रहे हैं तो कहीं पार करने की कोशिश कर रहे हैं।