डीजल चोरी गैंग के तीन चोर आये तमनार पुलिस के हाथ, आरोपियों से 500 लीटर डीजल व बोलेरो वाहन की जप्ती, आदतन हैं आरोपीगण पहले भी चोरी के मामले में जा चुके हैं जेल…

रायगढ़। तमनार थाना प्रभारी एल.पी. पटेल के नेतृत्व में आज दिनांक 03/08/2021 को तमनार पुलिस द्वारा रात के समय सुनसान जगहों पर खड़ी वाहनों से डीजल की चोरी करने वाले गैंग के तीन चोरों को पकड़ा गया है, जिनसे 500 लीटर चोरी की डीजल एवं चोरी में प्रयुक्त एक बोलेरो वाहन की जप्ती कर आरोपियों को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड में भेजा गया है ।

जानकारी के अनुसार आज दिनांक 03/08/2021 को थाना तमनार में ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक पितेश्वर बेहरा पिता जागेश्वर बेहरा उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम बागबाडी थाना तमनार द्वारा इसके हुकराडीपा तमनार आफिस के पास कम्पनी के हाइवा वाहन के लिये डिब्बा में भरकर रखी हुई 500 लीटर डीजल को दिनांक 01/08/2021 के रात्रि कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया । थाना प्रभारी तमनार एल.पी. पटेल द्वारा मुखबिरों के साथ बीट आरक्षकों को डीजल चोरी करने वालों के संबंध में सूचना एकत्र करने का निर्देश दिया गया । इसी कड़ी में आज गारे रोड़ पर तीन व्यक्ति ब्लैक में डीजल बेचने के लिये ग्राहक तलाश करने की सूचना थाने के आरक्षक द्वारा दिया गया । सूचना पर स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर तीन आरोपियों को पकड़ा गया है, जो पूर्व में डीजल चोरी के अपराध में जेल गये थे, हाल ही में छूटे हैं । पकड़े गये आरोपी 1- वरूण सिदार पिता खेल सिंह सिदार उम्र 28 वर्ष ग्राम चितवाही थाना तमनार 2- जनकराम चौहान पिता जेठूराम चौहान उम्र 30 वर्ष निवासी बजरमुड़ा थाना तमनार 3- यदुमणी राठिया पिता धनेश्वर राठिया ग्राम आमगांव थाना तमनार द्वारा पुलिस की पूछताछ में हुकराडीपा से बोलेरो वाहन में जाकर डीजल की चोरी करना कबूल किया गया है । आरोपियों के मेमोरंडम पर चोरी की 500 लीटर डीजल कीमती करीब 49,000 रूपये तथा चोरी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन CG 16 CL- 6718 कीमती 5,00,000 रूपये (जुमला कीमती ₹5,49,000) की जप्ती की गई है । आरोपियों को थाना तमनार के अप.क्र. 244/2021 धारा 379 IPC+34 IPC में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

आरोपियों की पतासाजी एवं चोरी के माल बरामदगी में थाना प्रभारी तमनार एल.पी. पटेल के हमराह सहायक उप निरीक्षक दुर्गाचरण साहू, प्रधान आरक्षक उमाशंकर धृतांत एवं आरक्षक अरविंद पटनायक की अहम भूमिका रही है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here