रायगढ़ । आज दिनांक 22.12.2021 को कसैयाडीपा घरघोड़ा निवासी फकीरदास वैष्णव पिता रामदास वैष्णव (38 साल) थाना घरघोड़ा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका पुत्र दिनांक 10.12.2021 को घर की मोटर सायकल एच.एफ. डिलक्स सीजी-13 यु.एच.-5398 को लेकर शासकीय हाई स्कूल घरघोड़ा गया था , जहां स्कूल ग्राउंड पर खड़ी बाइक कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था । फकीरदास वैष्णव अपने स्तर पर अपने चोरी गये बाइक की पतासाजी कर रहे थे, नहीं मिलने पर थाना घरघोड़ा जाकर रिपोर्ट दर्ज कराये, रिपोर्ट पर अप.क्र. 416/2021 धारा 379 भा.द.वि. अज्ञात आरोपी पर कायम किया गया । थाना प्रभारी अमित सिंह द्वारा अपने मुखबिरों से इस प्रकार बाइक चोरी में लिप्त एवं कसैयाडीपा की ओर घूमने-फिरने वाले संदिग्ध प्रवृत्ति के व्यक्तियों की जानकारी ली गई जिस पर थाना प्रभारी के सक्रिय मुखबिर द्वारा संदेही जीवन परस्ते पिता वासुदेव सिदार उम्र 30 साल निवासी नावापारा घरघोड़़ा को बाइक चोरी में होने का संदेह कर सूचना दिया । थाने से स्टाफ जीवन परस्ते को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ करने पर जीवन अपने साथी धनी सिदार और जगदीश यादव के साथ बाइक की चोरी करना बताया । दोनों आरोपी धनी सिदार पिता मिट्ठू लाल सिदार उम्र 29 साल निवासी अमलीभौना रायगढ़ एवं जगदीश यादव पिता सुखीराम यादव उम्र 27 वर्ष निवासी झापपारा घरघोड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर तीनों बाइक चोरी कर धनी सिदार के घर में छिपा रखना बताये जिनके मेमोरेंडम पर एच.एफ. डिलक्स सीजी-13 यु.एच.-5398 बाइक कीमती 50,000 रूपये की बरामदगी कर जप्ती की गई है । इस प्रकार बाइक चोरी के रिपोर्ट के मात्र 05 घंटे की भीतर आरोपी जीवन परस्ते से चोरी गई वाहन जप्त कर अन्य दो आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार कर तीनों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अमित सिंह थाना प्रभारी घरघोड़ा, सहायक उपनिरीक्षक चंदनसिंह नेताम, आरक्षक नंदु पैंकरा, नरेन्द्र पैंकरा, बीरबल भगत की विशेष भूमिका रही है ।