ओडिसा के तीन युवक बरमकेला क्षेत्र में कर रहे बाईक की चोरी, गस्त दौरान पकडे गये, आरोपियों से 02 बाईक, 01 CCTV कैमरा बरामद

रायगढ़। थाना बरमकेला पुलिस ने दिनांक 02.12.13 की रत्रि गस्त दौरान बरमकेला चौक पर ग्राम लेंध्रा अटल चौक के पास चक्रधर पटेल के घर के सामने 03 लड़के एक बाईक में संदिग्ध हालत में मिले जिनमें से एक लडका ने हाथ में एक सीसीटीवी कैमरा पकड़ा था । जिस पर उन पर संदेह हुआ जिनसे कड़ी पूछताछ करने पर तीनों युवक घबराते हुए पकड़ी हुई मोटरसाइकिल व सीसीटीवी चोरी का होना बताते हुए लेन्ध्रा के रेशराम पटेल की मोटरसाइकिल अपाचे को चोरी कर छिपा कर आ रहे हैं बताये तथा जिस बाईक में घुम रहे थे वह भी चोरी की थी । आरोपियों से दो मोटरसाइकिल TVS अपाचे क्रमांक CG 13 Z 9507 , ‍हिरो होण्डा सीडी 100 एसएस CG 13 Z- 9507 व एक सीसीटीवी कैमरा कीमती 76,500 रूपये का बरामद किया गया है । आरोपियों ने पूछताछ पर अपना नाम 1- अनंत नाईक पिता चंचल नाईक उम्र 27 साल 2- थबीर मेहर पिता परमेश्वर मेहर उम्र 20 साल 3- जय कृष्णो नाइक पिता नीलाचलो नाइक उम्र 25 साल सभी निवासी ग्राम केबाड थाना बरपाली जिला बरगढ़ ओडिसा बाताये । जिनके विरूद्ध थाना बरमकेला में धारा इस्तगासा धारा 41(1+4)CrPC/ 379 IPC के तहत कार्यवाही की गई है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here