आरोपियों से चोरी की बैटरी व अपराध में प्रयुक्त अपाचे और पल्सर बाइक की जप्ती, बाइक पर घूम-घूम कर सुनसान स्थान पर खड़ी गाड़ियों में करते थे चोरी, भेजे गये रिमांड पर
रायगढ़ । थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 08.01.2022 को थानाक्षेत्र एवं हाइवे में सुनसान स्थान पर खड़ी वाहनों से बैटरी व मूल्यवान वस्तुओं की चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को घरघोड़ा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपियों से अपराध में इस्तेमाल दो नई बाइक की जप्ती की गई है ।
आज दिनांक 08.01.2022 के दोपहर टीआई अमित सिंह को मुखबिर से सूचना मिला कि दो मोटर सायकल पर सवार हुये तीन लड़के चारमार ढाबा के पास खड़ी ट्रक से बैटरी चोरी कर भागे हैं । टीआई अमित सिंह द्वारा तत्काल देहात पेट्रोलिंग पर रवाना हुये प्रधान आरक्षक को माल मुल्जिम की पतासाजी के लिये सूचना दिया गया । पेट्रोलिंग स्टाफ ढाबा जाकर आरोपियों के हुलिये की जानकारी लेकर पतासाजी में लग गये । तभी दो मोटर सायकल पर टेण्डा नवापारा की ओर जा रहे तीन युवकों रोककर मोटर सायकल के पीछे पीछे रखे बैटरी के संबंध में पूछताछ किया गया जो सही जवाब न देकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किये, तीनों को मोटर सायकल मय बैटरी के थाना लाकर बारीकी से पुछताछ करने पर अपना नाम लीलाधर राठिया, शशिकांत चिकवा, विक्रम बंजारा निवासी टेण्डा नवापारा का होना बताये तथा अपने पास रखे बैटरी को चारमार रोड किनारे स्थित ढाबा के पास खडे ट्रक में लगे एक्साईड कंपनी के बैटरी को निकाल कर चोरी करना स्वीकार किये । आरोपियों से घटना में इस्तेमाल एक लोहे का कैंची, एक रिंग पाना तथा एक टेस्टर एवं मेटर सायकल अपाचे तथा पल्सर को मेमोरंडम पर जप्त किया गया है । आरोपी 1- लीलाधर राठिया पिता पैतराम उम्र 22 वर्ष 2-शशिकांत चिकवा पिता अशोक कुमार उम्र 19 वर्ष 3- विक्रम बंजारा पिता अवध राम बंजारा उम्र 18 वर्ष सभी निवासी टेंडा नवापारा थाना घरघोड़ा पर इस्तगासा क्रमांक 01/2022 धारा 41(1+4)CrPC/379IPC की कार्रवाई कर गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । कार्रवाई में टीआई अमित सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज मरावी, आरक्षक नरेन्द्र पैंकरा, बीरबल भगत, आशिक पन्ना की अहम भूमिका रही है ।