रायगढ़। कोरोना को लेकर पूरा शहर अपने अपने घरों में कैद है हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है सड़कें सुनी है ऐसे में चोरों ने इसी सूने पन का फायदा उठाते हुए एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने वाले थे लेकिन चक्रधर नगर टीआई विवेक पाटेल और टीम की मुस्तैदी के कारण वे नाकाम हो गये।
दरअसर बीति रात चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के बोईरदादर के एसबीआई के एक एटीएम में रात करीब 2:30 बजे दो युवक धार दार हथियार और लोहे के सब्बल और औजार के साथ एटीएम में तोड़ फोड़ कर चोरी का प्रयास कर रहे थे तभी आवाज सुनकर किसी ने चक्रधर नगर पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए चक्रधर नगर पुलिस ने तनिक भी देरी ना करते हुए सीधे मौका ए वारदात पर पहुंची। जहां पर सब कुछ वैसा ही था जैसा सुना था। सटर को उठाने के बाद उसके अंदर तो लोग एटीएम को तोड़ते नजर आए। सामने पुलिस को देखकर उन लोगों ने भागने की कोशिश की जिसमें एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया और दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर गायब हो गया।
पकड़े गए आरोपी का नाम मनीष दास महंत पिता पूरण दास महंत उम्र 19 वर्ष निवासा जेलपारा रायगढ़ है। वहीं फरार युवक का नाम उडीसा का रहने वाला शिवा है जो वर्तमान में संजय नगर मार्केट में रहता है। फिलहाल शिवा अभी फरार है। उसकी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्त में ले लिया जाएगा। पुलिस ने चोरी में उपयोग में लाए गए लोहे के समान एवं हथियारों को जप्त कर लिया है। पकड़े गए आरोपी मनीष पर कार्यवाही कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
इस पूरी वारदात को नाकाम करने में चक्रधर नगर थाना टीआई विवेक पाटले एएसआई एमपी पांडे कॉन्स्टेबल नंद पैकरा एवं कांस्टेबल श्वेत बारीक की भूमिका प्रमुख रही।