दोहरे हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम के 4 पुलिसकर्मी चुने गए कॉप ऑफ द मंथ , TI विवेक पाटले, ASI शशि देव भोय, आरक्षक जगमोहन ओग्रे एवं अखिलेश कुशवाहा संयुक्त कॉप ऑफ द मंथ

रायगढ़. पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा महिला संबंधी संवेदनशील अपराध जिसमें ओडिशा के पूर्व विधायक का नाम आने से प्रकरण हाई प्रोफाइल बना हुआ था, प्रकरण में उत्कृष्ट विवेचना कर संबंधित प्रकरण थाना चक्रधरनगर के अपराध क्रमांक 158/2016 धारा 302, 201 भादवि में आरोपी ओडिशा के पूर्व विधायक अनूप कुमार साय व उसके वाहन चालक बर्मन टोपो को गिरफ्तार कर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक चार पहिया वाहन, मोबाइल सिम व अन्य आलाजरब जप्त किया गया है ।

वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर उपरोक्त अपराध का खुलासा किए जाने के फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक रायगढ़ द्वारा पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों का मनोबल एवं उत्साहवर्धन हेतु प्रति माह घोषित किए जाने वाले कॉप ऑफ द मंथ, फरवरी/ 2020 के लिए इस प्रकरण का खुलासा करने में अहम भूमिका निभाने वाले थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक विवेक पाटले, सहायक उपनिरीक्षक शशि देव भोय, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, एवं आरक्षक अखिलेश कुशवाहा को चुना गया है, जिन्हें पुलिस अधीक्षक रायगढ़ द्वारा पांच ₹500- ₹500 के नगद राशि से पुरस्कृत किया गया है । विदित है कि इस प्रकरण का खुलासा करने वाली टीम को ₹20,000 का पुरस्कार दिए जाने की घोषणा रेंज पुलिस महानिरीक्षक श्री दीपांशु काबरा द्वारा भी किया गया है, जिसे भी शीघ्र विवेचना टीम के सदस्यों को दिया जावेगा ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here