शपथ पत्र देकर इन शर्तों का करना होगा पालन-
- कार्य स्थल पर साफ-सफाई की उचित व्यवस्था.
- कार्य स्थल पर निरंतर सैनेटाइजेशन की व्यवस्था.
- कार्य पर पहुंचने के पूर्व एवं कार्यावधि समाप्त होने के बाद श्रमिकों के शरीर के ताप का माप (Infrared Forehead Thermometer की सहायता से).
- कार्य के दौरान श्रमिकों के लिए साबुन/हैण्ड सैनेटाइजर एवं मास्क की व्यवस्था सुनिश्चित करना.
- किसी भी श्रमिक में कोरोना के संक्रमण की आशंका होने पर तत्काल कार्यस्थल से दूर कर कोरोना कन्ट्रोल रूम (104) में तत्काल सूचित किया जाना होगा.
- आवश्यकता पड़ने पर कार्यस्थल पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना.
- कार्य के दौरान Social Distancing सुनिश्चित करना.
- उपरोक्त सभी कार्यो की व्यवस्था सुनिश्चित करने प्रभावशाली पर्यवेक्षण.
- इकाई में केवल स्थानीय श्रमिकों को ही कार्य पर लिया जायेगा एवं इकाई में उत्पादन प्रमाण पत्र में दर्शाये श्रमिकों की संख्या का 40 प्रतिशत से अधिक कार्यरत नहीं होंगे.
- श्रमिकों के कार्यस्थल पर आवागमन के लिए सामूहिक परिवहन की व्यवस्था नहीं की जायेगी.