गांजा की अवैध तस्करी रोकने चौकन्नी सरिया पुलिस, अमलीपाली बेरियर पर टीआई विवेक पाटले के हाथ आया मोटर सायकल पर गांजा की तस्करी कर रहा आरोपी

आरोपी से 12 किलो गांजा, मोटर सायकल एचएफ डिलक्स की जप्ती, आरोपी पर एनडीपीएसी एक्ट की कार्रवाई….

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर दिगर प्रान्त से होने वाले अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने बार्डर पर बने बेरियर व गांव के पगडंडी रास्तों पर जिला पुलिस चौकसी और बढा दी गई है । थाना प्रभारीगण के मुखबिर सक्रिय है, सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है । इसी कड़ी में दिनांक 18/10/2021 की रात्रि मुखबिर सूचना पर सरिया टीआई विवेक पाटले द्वारा अमलीपाली बरियर पर नाकेबंदी कर ओडिशा से मोटर सायकल पर गांजा लेकर आ रहे आरोपी को पकड़ा गया है, जिससे मादक पदार्थ गांजा और परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल की जप्ती की गई है । आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 18/10/2021 को थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक विवेक पाटले को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम देवगांव का राजकुमार महंत अपने काले रंग के HF Delux बिना नम्बर मोटर सायकल में गांजा लेने उडिसा की ओर गया है । सूचना पर थाना प्रभारी हमराह के साथ गांजा रेड कार्यवाही करने ग्राम अमलीपाली बेरियर पहुंच कर नाकाबंदी किया गया । नाकाबंदी के दौरान शाम करीब 18/00 बजे एक व्यक्ति मोटर सायकल काला रंग में पीछे सीट में प्लास्टिक बोरी बांधकर काफी तेज रफ्तार में आते मिला । जिसे रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम राजकुमार महंत पिता तुलादास महंत उम्र 35 वर्ष साकिन देवगांव थाना सरिया जिला रायगढ़ का होना बताया । जिसके बोरी के अंदर 12 पैकेट (प्रत्येक पैकेट में 01-01 किलो ग्राम गांजा) कुल 12 किलो ग्राम गांजा कीमती 60,000 रूपये पाया गया । पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा एवं एक काला रंग का HF Deluxe मोटर सायकल बिना नम्बर प्लेट कीमती 50,000 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपी राजकुमार महंत पर थाना सरिया में धारा 20(B) NDPS Act के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है ।

उपरोक्त कार्यवही में थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक विवेक पाटले के साथ सहायक उप निरीक्षक देवनाथ साहू, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता, आरक्षक खिरेन्द्र जलतारे, राजकुमार साव, दिलीप साह की सराहनीय भूमिका रही है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here