व्यवसायी का भरोसा भरोसा जीतने के लिए गहने चोरी कर आधे लौटाए, फिर किया 20.50 लाख से ज्यादा का माल पार

  • रिसाई क्षेत्र के मैत्री नगर में ऑटो पार्ट्स व्यावसायी के घर से चोरी करने वाली नौकरानी गिरफ्तार
  • लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने, कपड़े, मोबाइल बरामद, कंडे की बोरियों में छिपाकर रखा था

भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई में सोमवार को पुलिस ने एक नौकरानी को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई नौकरानी ने काम करने के दौरान एक ऑटो पार्ट्स व्यवसायी के घर से लाखों रुपए का माल पार कर लिया। पुलिस ने आरोपी नौकरानी के मकान से सोने-चांदी के गहने, कपड़े, मोबाइल और नकदी बरामद की है। इन्हें कंडे की बोरियों में छिपाकर रखा गया था। मामला रिसाली थाना क्षेत्र का है। फिलहाल पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है।

सीसीटीवी लगवाया फिर चोरी का पता चला
एडिशनल एसपी रोहित झा ने बताया कि मैत्री नगर रिसाली निवासी अनिल सोनी ऑटो पार्ट्स का व्यवसाय करते हैं। उन्होंने करीब 7-8 महीने पहले टंकी मरोदा तेलुगु पारा निवासी लताबाई साहू को घर के झाड़ू-पोछा के लिए रखा था। इस बीच उनके घर से सामान की चोरी होना शुरू हो गई। काफी पता लगाने के बाद भी जब कुछ समझ नहीं आया तो उन्होंने चार-पांच दिन पहले सीसीटीवी लगवा लिए। इसी में रविवार को अलमारी से चोरी करते लता कैद हो गई।

पूछताछ में लता ने चोरी की बात स्वीकार कर ली और सामान घर में छिपाने की बात कही। पुलिस वहां पहुंची, लेकिन उसे कुछ मिला नहीं। इसके बाद पुलिस ने उससे फिर पूछताछ की तो पता चला कि कंडे की बोरियों में छिपाकर रखा है। इसके बाद पुलिस ने उसके घर से 8.11 लाख रुपए, 1.92 लाख रुपए के सोने के गहने, 46,056 रुपए कीमत के चांदी के गहने, 20 हजार के कपड़े, 15 हजार का मोबाइल और 10.80 लाख रुपए का जुमला बरामद किया।

चोरी के माल से सामान खरीदा, गांव में बनवा रही थी घर
पूछताछ में पता चला कि लता ने भरोसा जीतने के लिए उनके मकान से पहले सोने की चेन, हीरे की अंगूठी और अन्य जेवर चोरी किए। इसमें से सोने की चेन रख ली और बाकी सब लौटा दिए। साथ ही कहा कि आप लोग इतना महंगा सामान इधर-उधर छोड़ देते हो। इसके बाद धीरे-धीरे घर में चोरी करना शुरू कर दिया। चोरी का माल बेचकर अपने बच्चों के लिए साइकिल और अन्य सामान खरीदा। वहीं गांव में मकान भी उन्हीं रुपयों से बनवा रही थी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here