आज 129 मरीज: ब्रेकिंग-छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में सर्वाधिक मरीज का रिकॉर्ड टूटा, रायगढ़ जिले में 5 और नये मरीज मिले, आज रायगढ़ में कुल 18 नये मरीज की पुष्टि…पढिये दिन भर का कोरोना अपडेट

रायपुर 5 जून 2020। कोरोना ने आज प्रदेश में सारे रिकार्ड तोड़ दिये। एक ही दिन में प्रदेश में 129 नये कोरोना के मरीज मिले हैं। प्रदेश में आज मिले 129 नये मरीजों के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 661 हो गयी है, वहीं कुल संक्रमितों का आंकड़ा अब 900 के पार पहुंच गया है। प्रदेश में कुल मरीज अब 902 हो गये है। इससे पहले प्रदेश में बुधवार को 86, गुरुवार को 93 मरीज मिलने के बाद आज शुक्रवार को अभी तक 129 नये मरीज मिल चुके हैं। देर रात इसमें और भी संख्या जुड़ सकते है। देर रात 22 और नए कोरोना मरीज मिले, इनमें सरगुजा 5, रायगढ़ -5, जांजगीर -8 और जशपुर -4 नये मरीज मिले है।

इससे पहले आज दोपहर में छत्तीसगढ़ में कुल 63 नये कोरोना मरीज मिले थे, शाम होते-होते उसमें 66 नये केस जुड़ गये। इससे पहले देर शाम बिलासपुर के मस्तूरी से 13 नये मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में एक BSF का जवान सहित 6 कोरोना पॉजेटिव मिले थे। वहीं बलौदाबाजार से 14 नये मरीज की पुष्टि हुई है। राजनांदगांव से 6, बालोद से 4, कवर्धा से 2, बलरामपुर से 1, रायपुर से 4, कोरिया से एक और रायगढ़ से 13 नये मरीज अब तक मिले हैं। सभी को अस्पताल में भेजा जा रहा है।

इससे पहले कोरबा में एक ही दिन में सर्वाधिक कोरोना मरीज मिलने का रिकार्ड टूट गया है। कोरबा में एक साथ 40 नये कोरोना मरीज मिले हैं। इनमें से सभी प्रवासी मजदूर हैं। इन मजदूरों में 36 मरीज कुदूरमाल, 2 जरगा और 2 हरमंगला क्वारंटीन सेंटर के हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here