Home रायगढ़ जिला रायगढ़ जशपुर में 8 एवं रायगढ़ में 02 सहित प्रदेश में आज नये...

जशपुर में 8 एवं रायगढ़ में 02 सहित प्रदेश में आज नये मिले 29 कोरोना पॉजीटिव मरीज, छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 315

रायगढ़। जशपुर में 08 एवं रायगढ़ में 02 मरीजों के साथ प्रदेश में आज 29 नये कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले हैं। छत्तीसगढ में लगातार कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़ते ही जा रही है। आज सबसे ज्यादा 11 मरीज मुंगेली से मिले हैं, जशपुर से 08, बिलासपुर से 04, कांकेर से 03, रायगढ़ से 02 एवं कोरिया से 01 मरीज नया मिला है। अब प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 315 हो गयी है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रवासी मजदूरों में कोरोना पॉजीटिव के केस लगातार सामने आ रहे हैं। आज गुरूवार को जशपुर में कोरोना बम फटा। आज जशपुर में एक साथ कोरोना के 8 नए कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि की गई है। इनमें से सभी प्रवासी मजदूर है जो बाहर से से आए हैं। ये सभी मरीज महाराष्ट्र व अन्य बाहरी इलाके से लौटे हुए प्रवासी मजदूर थे । आज मिले पोजिटिव में बगीचा से चार पत्थलगांव से एक मनोरा से एक एवं कुनकुरी से भी है पत्थलगांव में तिलडेगा पंचायत में एक प्रवासी मजदूर पोजिटिव मिला है ,जशपुर जिले में कोरोना का पहला मामला दुलदुला के क्वरंटाइन सेंटर में पाया गया था। कल जिले में पांच एव आज जिले में कुल 8 नये मामले सामने आने के बाद इस तरह अब जिले में कोराना के सक्रिय मामलों का आंकड़ा 16 तक पहुंच गया है। जशपुर में पाए गए नए पाज़िटिव मरीजों को विभाग द्वारा रायगढ़ कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा।

वहीं आज रायगढ़ जिले के बरमकेला क्षेत्र में दो नये कोरोना पाजिटीव मामलों की पुष्टी हुई हैं दोनों की ट्रेवल हिस्ट्री हैं इनमें से एक दिल्ली से आया हैं तथा दूसरा सीमावर्ती राज्य उड़ीसा से वापस लौटा हैं दोनों को गोबरसिंगा क्वारेटीन सेंटर में रखा गया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमित एक मरीज आने भाई के साथ बिलासपुर से रायगढ़ आया और क्वारनटाईन सेंटर जाने के पहले वो अपने पूरे परिवार से गांव में मिला है।जिससे कि युवक के सम्पर्क में आए सभी लोगो के लिए संक्रमण की संभावना प्रबल हो गई है। ऐसे में पॉज़िटिव आए मरीज के सम्पर्क में आए सभी लोगों के ब्लड सैम्पल लिए जा रहे है । उन्होंने बताया दूसरे मरीज की भी कांट्रेक्ट ट्रेंसिंग की जा रही हैं तथा दोनों को रायगढ़ लाने के लिये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पहुंच गये हैं क्वारेटीन सेंटर को कंटेन्मेट जोन बनाने की तैयारियां की जा रही हैं इसके साथ ही जिले में अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 13 हो गयी हैं।

इसके पहले रायगढ़ केलैलूंगा ब्लॉक के तोलमा और सोनाजोरी में क्वारेंटाइन किए दो श्रमिक व जिला पंचायत के सामने बने क्वारेन्टीन सेंटर में 6 पॉजिटिव मरीज और रायगढ़ शहर के बोईरदादर क्षेत्र स्थित ईडन गार्डन मैरिज पैलेस में बने क्वारेन्टीन सेंटर में 1 कोरोना पाजिटव मरीज, लैलूंगा ब्लाक की क्वॉरेंटाइन सेंटर मुकडेगा में मुंबई से आई 25 साल की एक महिला पाजिटीव पायी गयी थी। कापू के रतनपुर के क्वरेंटाइ से एक कोरोना मिल चुका है। और आज बरमकेला क्षेत्र में मिले 2 मरीजों को मिला अब रायगढ़ जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 13 हो गयी हैं। रायगढ़ जिले में मिले सभी मामले प्रवासी मजदूरों के हैं।

आज जशपुर जिले में मिले 8 और रायगढ़ जिले के बरमकेला क्षेत्र में मिले 2 कोरोना मरीजों को रायगढ़ कोविड-19 अस्पताल लाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here