रायगढ़ 17 जुलाई। रायगढ़ जिले में आज फिर से कोरोना न कल की तरह 3 लोगों को अपना शिकार बनाया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसएन केसरी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि रायगढ़ जिले में आज तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। बताया जा रहा है कि रायगढ़ जिले के सारंगढ़, खरसिया व लैलूंगा ब्लाक से इन तीनों मरीजों की पहचान की गयी गई है।
“सारंगढ़ से जो मरीज मिला है वह झारखंड से वापस आया है और स्वास्थ्य विभाग ने उसे उसी के घर में होम क्वॉरेंटाइन करके रखा था। खरसिया से जो 01 मरीज आज पॉजिटिव पाया गया है वह हैदराबाद से वापस आया था और क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही रह रहा था। लैलूंगा से जो 01 पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है वह क्वॉरेंटाइन सेंटर में है और तमिलनाडु से वापस आया था।”