देर रात बॉर्डर पार कर सरिया धान ला रही ट्रेक्टर जप्त,  रेड कार्यवाही में ट्रेक्टर में लोड 40 क्विंटल धान जप्त 

रायगढ़। दिनांक 29.11.2020 के रात्रि करीब 9:30 बजे मुखबीर सूचना पर थाना प्रभारी सरिया एवं हमराह स्टाफ द्वारा अमलीपाली बॉर्डर के पास कोडपल्ला (उड़ीसा) निवासी तुलाराम पटेल को ट्रैक्टर में 100 कट्ठा धान लेकर आते हुए पकड़े । थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक डी.के. मारकंडे को सूचना मिली थी कि तुलाराम पटेल ग्राम खोरीगांव सरिया में रहने वाले उसके रिश्तेदार के यहां धान लाकर उसके रिस्तेदार के खाते से धान को अवैध रूप से बेचेगा । कार्यवाही के लिये तहसीलदार बरमकेला को सूचना देकर मौके पर पहुंचे , जहां तहसीलदार बरमकेला श्री राकेश वर्मा भी पहुंचे । सरिया पुलिस द्वारा धारा 102 CrPC के तहत स्वराज ट्रैक्टर CG13D-5873 को मय 40 क्विंटल धान समेत जप्त कर थाना लाया गया है जिस पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जावेगी ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here