ट्रैफिक पुलिस ने स्टाइलिश व स्लोगन वाले नंबर प्लेट उतरवाए, वाहनों का चालान ना काट कर मौके पर ही लिखवाए गए प्लेट पर नंबर, आने वाले दिनों में ट्रैफिक पुलिस चलाएगी बड़ा अभियान 

रायगढ़।  यह सही है कि पुलिसवालों की सख्त कार्यवाही से उनके वास्तविक रूप से भिन्न छवि समाज के सामने आती है किंतु कोरोना के दौर में पुलिस की छवि संवेदनशील एवं कृपालुता की ज्यादा देखने को मिल रही है ।पिछले कई दिनों से यातायात पुलिस द्वारा लगातार बेवजह सड़कों पर घूमने वाले दुपहिया एवं चार पहिया वालों पर चालानी कार्यवाही किया गया किंतु आज ट्रैफिक एडिशनल श्री आर.के. मिंज एवं ट्रैफिक डीएसपी श्री पुष्पेंद्र बघेल द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर बाइक के पीछे स्टाइलिश नंबर प्लेट व स्लोगन लिखे हुए बाइकर्स को रोके और सत्तीगुड़ी चौक पर लाकर पेंटर से उनके नम्बर प्लेट में निर्धारित नमूना अनुसार नम्बर अंकित कराया गया व समझाइश दी गई है कि दुबारा छेड़खानी करने पर नियमानुसार मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जावेगी।

आप जब अपनी गाड़ी से कहीं जाते हैं और पुलिसकर्मियों के द्वारा आपको रोककर गाड़ी के दस्तावेजों की जाँच की जाती है साथ ही नंबर प्लेट का लेटर स्टाइल भी देखा जाता है और  कहीं भी गलत पाए जाने पर पुलिस द्वारा चालान काटा जाता हैं।

ऐसा इसलिए कि ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें बगैर नंबर लिखें या स्टाइलिश नंबर प्लेट, स्लोगन लिखे वाहन दुर्घटना कर भाग जाते हैं। ऐसे वाहनों की पहचान नहीं  हो पाती है । इस कारण आरोपी बच जाते हैं तथा दुर्घटना से बचाव के लिए चालकों का यातायात नियमों का ध्यान रखना अति आवश्यक है।

ट्राफिक डीएसपी श्री पुष्पेंद्र बघेल ने बताया कि ऐसे वाहनों के चालान काटे जा रहे हैं। उन वाहनों को इंपाउंड भी किया जा रहा है। जैसे ही कोई वाहन ऐसा मिलता है जिस पर नंबर नहीं है तथा स्लोगन लिखा है, उसे तुरंत इंपाउंड कर दिया जाता है।

लाक डाउन के बाद ट्रैफिक पुलिस जिस भी बाइक या कार पर नंबर प्लेट निर्धारित मापदंड अनुसार नहीं पाई गई, उस पर पुताई कर उसका नाम पता नोट किया जावेगा, दूसरी बार पकड़े जाने पर चालक का तगड़ा चालान बनाया जाएगा ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here