नाबालिग बाईक चालकों पर ट्राफिक पुलिस सख्त,  पालकों ने न्यायालय में अदा किये 5,000 रूपये जुर्माना

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिये जहां नगर निगम, व्यापारी बंधुओं के साथ मिलकर संयुक्त रूप से दुकान के बाहर सामान लगाने वालों को समझाईस देते हुये कार्यवाही किया गया था । इसके साथ ही यातायात पुलिस द्वारा लगातार लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है । समय-समय पर स्कूल प्रबंधन को समझाईस दी गई है कि नाबालिगों के वाहन चलाते हुये स्कूल आने पर समझाईस देंवे साथ ही नाबालिग बाईक राईडरर्स के पालकों को बुलाकर ए.एस.पी. ट्राफिक द्वारा समझाईस देकर कार्यवाही करने की हिदायत दिये थे । इसी क्रम में दिनांक 24.01.2020 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ट्राफिक श्री आर.के.मिंज के नेतृत्व में शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर नाबालिग वाहन चालकों को रोककर उनके अभिभावकों को मौके पर बुलाया गया एवं 07 पालको के विरुद्ध प्रकरण तैयार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था, माननीय न्यायालय द्वारा प्रत्येक वाहन मालिकों/पालकों को ₹5000-₹5000 अर्थदंड से दंडित किया गया ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here